Barwani News: बड़वानी में बड़ा हादसा, ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलटी, तीन लोगों की मौत

Rashtrabaan

बड़वानी, राष्ट्रबाण। मध्यप्रदेश के बड़वानी में एक बड़ा हादसा सामने आया है। यहां ठीकरी तहसील के ग्राम कुंआ में रविवार दोपहर को एक दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई। दरअसल हादसा उस समय हुआ जब ट्रेक्टर में बैठाकर श्रमिकों को खेत पर लेकर जाया जा रहा था, उसी समय अचानक ट्रेक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। जानकारी के अनुसार श्रमिकों को खेत पर लेकर जा रही ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पुलिया से नीचे पलट गई। इस दुर्घटना में किसान पुत्र व मजदूरों सहित तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं पांच घायलों को ठीकरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से बड़वानी रैफर किया गया है। दरअसल मिली कुंआ के नंदगांव रोड पर खेत में मजदूरों को लेकर जाते समय हुई इस दुर्घटना में किसान पुत्र अमित ओम पाटीदार ओर दो मजदूर अनिल पुत्र खेलसिंग और सजन पुत्र इंद्रसिंह की मौत हो गई। पांच मजदूरों को गंभीर घायल अवस्था में बड़वानी जिला अस्पताल रैफर किया गया है। घटना के बाद अफरातफरी मच गई। इधर ठीकरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मृतकों का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा हैं।

- Advertisement -
error: Content is protected !!