Bhopal News: पोस्टर वार के बाद फोन पे कंपनी ने कांग्रेस को दी कार्यवाही की चेतावनी

Rashtrabaan
Highlights
  • कांग्रेस ने किया पलटवार , करोड़ो लोगों के फोन से फोन पे इंस्टाल करने की दी धमकी

भोपाल, राष्ट्रबाण। बीते दिनों मध्यप्रदेश में पोस्टर वॉर की शुरुआत की गई थी, जिसमे प्रदेश के राज्यों में सीएम शिवराज सहित पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के पोस्टर चस्पा किये गए थे। ऐसे में सीएम शिवराज सिंह चौहान के पोस्टर मामले ने तूल पकड़ लिया है। दरअसल शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ लगाए गए पोस्टर्स में सीएम के फोटो के साथ फोन पे का लोगो और क्यूआर कोड लगाया गया है। पोस्टर पर लिखा है,50 प्रतिशत लाओ फोन पे काम कराओ।
ऐसे में शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ लगे पोस्टर्स पर फोन पे का लोगो इस्तेमाल किए जाने को लेकर कंपनी ने कांग्रेस को कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है। वहीं कांग्रेस ने भी कंपनी की चेतावनी के बाद पलटवार किया है। युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने लाखों करोड़ों फोन से फोन पे अनइंस्टॉल करने की धमकी दी है। वहीं इस मामले में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि अगर फोन पे कंपनी की ओर से शिकायत मिलती है तो कार्यवाही की जाएगी। वहीं नरोत्तम मिश्रा ने पोस्टर वॉर पर कांग्रेस पर हमला किया है और कहा है की कांग्रेस की गंदी राजनीति खुलकर सामने आ गई है। गौरतलब है की दो दिन पहले छिंदवाड़ा और बुरहानपुर में पोस्टर लगाने वाले कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर FIR दर्ज की गई है। छिंदवाड़ा में एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष अजय ठाकुर, नगर अध्यक्ष समर्थ मेडा और कांग्रेस के पदाधिकारियों के फुटेज भी सामने आ चुके हैं।

- Advertisement -

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!