भोपाल, राष्ट्रबाण। आगामी 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में मध्यप्रदेश की हॉट सीट कहे जाने वाली छिंदवाड़ा में राजनीति का दौर गर्माया हुआ है। इसी बीच छिंदवाड़ा से सासंद एवं कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ ने बड़ा ऐलान किया है। दरअसल नकुलनाथ ने कहा है कि अगर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती है तो मध्य प्रदेश की आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) क्रिकेट टीम बनाई जाएगी। नकुल नाथ ने राज्य के युवाओं से आईपीएल टीम का नाम सुझाने का भी अनुरोध किया। कांग्रेस नेता नकुल नाथ ने ‘एक्स’ पर वीडियो पोस्ट कर कहा, ‘एक युवा होने के नाते मैंने हमेशा खेल-कूद को बढ़ावा दिया है। मैं मध्य प्रदेश के सभी युवा साथियों को यह कहना चाहता हूं कि जैसे ही हमारी सरकार बनती है हम एमपी की आईपीएल टीम का गठन करने जा रहे हैं। मैं हर युवा से यह अपील करना चाहता हूं कि आप मध्य प्रदेश के आईपीएल टीम का नाम सजेस्ट कीजिए जिससे हम राज्य की शान क्रिकेट के फील्ड में बढ़ाएं।’ कांग्रेस सांसद नकुल नाथ हाल ही में अपने पिता कमलनाथ के शपथ ग्रहण समारोह के लिए निमंत्रण की घोषणा करने के लिए सुर्खियों में थे। उन्होंने कहा था कि ‘अब मतदान में केवल 17-18 दिन बचे हैं… मैं आपसे अनुरोध करना चाहता हूं कि आपने पिछले 17-18 सालों से समस्याओं का सामना किया है, इसलिए अब अगले 17-18 दिनों तक पूरी ताकत और मजबूती से कांग्रेस पार्टी का समर्थन करें। कृपया 7 दिसंबर को कमलनाथ के शपथ ग्रहण समारोह के लिए भोपाल आएं।’
Bhopal News: छिंदवाड़ा सासंद का बड़ा ऐलान… अगर सरकार बनी तोमध्य प्रदेश की IPL क्रिकेट टीम बनाएंगे…
