भोपाल, राष्ट्रबाण। भाजपा द्वारा सोमवार देर शाम अपनी दूसरी सूची जारी कर दी गई है। इस सूची में कई बड़े नेताओं के नाम शामिल हैं। वहीं सिंधिया समर्थक 2 विधायको का टिकिट काट दिया गया है। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार रात दूसरी लिस्ट में की 3 केंद्रीय मंत्री और चार सांसद समेत कई बड़े चेहरों को विधानसभा चुनाव में उतारा है। दूसरी सूची में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की करीबी इमरती देवी का भी नाम है। इमरती देवी को डबरा सीट से टिकट दिया गया है। हालांकि, सिंधिया समर्थक दो विधायकों का टिकट कट गया है। सिंधिया के साथ कांग्रेस से भाजपा में आए जसवंत जाटव और गिर्राज दंडौतिया का टिकट काट दिया गया है। बीजेपी ने सोमवार रात 39 विधायकों की सूची जारी की तो टिकट की उम्मीद लगाए बैठे कई नेताओं को बड़ा झटका लगा। पार्टी ने 2 दशक की एंटी इनकंबेंसी की काट के लिए बड़े चेहरों पर दांव खेला है। पार्टी ने कई मुश्किल सीटों पर केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों को चुनाव में उतारा है। पार्टी के दिग्गज नेता कैलाश विजयवर्गीय को भी इंदौर-1 सीट से उतारा गया है। भाजपा ने जहां केंद्र की राजनीति से कई चेहरों को राज्य में भेजा है तो वहीं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के कुछ समर्थकों का टिकट कट गया है।
- Advertisement -
कांग्रेस ने सिंधिया पर साधा निशाना…
- Advertisement -
चुनाव में कई मंत्रियों और सांसदों को उतारे जाने को लेकर कांग्रेस ने मोदी कैबिनेट के सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया पर तंज कसा है। कांग्रेस ने आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल पर लिखा, ‘ज्योतिरादित्य सिंधिया को टिकट तक नहीं, सूत्रों का दावा -बीजेपी ने सरपंच पद के लिये भी कुछ लोगों को रिजर्व रखा। श्रीमंत से श्री अंत तक।’