Bhopal News: मुख्यमंत्री शिवराजसिंह ने मध्यप्रदेश में शुरू की ‘सीखो-कमाओ योजना’

Rashtrabaan
Highlights
  • पहले उम्मीदवार का सीएम ने स्वयं पोर्टल में कराया ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

भोपाल,राष्ट्रबाण। एमपी में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा आज से मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना’ लॉन्च की गई।
भोपाल के रविंद्र भवन से सीएम ने इसकी शुरुआत की है।कार्यक्रम के शुभारंभ में सीएम ने स्वयं मुख्यमंत्री पहले उम्मीदवार राज कुशवाहा का खुद पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराया। राज ITI पास हैं। सीएम शिवराज ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए पहले उम्मीदवार से समग्र ID का नंबर पूछा। मोबाइल पर आया OTP (वन टाइम पासवर्ड) मांगा। Email ID पूछा। डिटेल्स लेकर उनका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म सबमिट कराया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने अपने भाषण में कहा,तनाव में मत रहो भांजे – भांजियो, टेंशन मुक्त हो जाओ, आज मैं आपकी क्लास लूंगा। मेरे और आपके रिश्ते CM और स्टूडेंट्स के नहीं हैं। प्यार, दिल और आत्मीयता के हैं। मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं, आई लव यू। पूछा- आप लोग भी मुझसे प्यार करते हो? कहा, ये स्नेह और प्रेम का रिश्ता है। सीएम ने कहा, 15 अगस्त 2022 को मैंने घोषणा की थी कि 1 साल में 1 लाख सरकारी भर्तियां की जाएंगी। अब तक 55 हजार भर्तियां की जा चुकी हैं। इस 15 अगस्त से पहले 1 लाख से ज्यादा सरकारी भर्तियां हो जाएंगी। सीएम ने स्टूडेंट्स से कहा, आपको बेहतर भविष्य मिले, इसके लिए प्रधानमंत्री और हम लगातार प्रयास में हैं। एक जमाना ऐसा भी था, जब स्कूल पेड़ों के नीचे लगा करते थे। बच्चे घर से फट्टा लेकर जाते और उसी पर बैठते थे। सरकारी स्कूलों में शिक्षक नहीं गुरुजी, शिक्षाकर्मी और न जाने कौन – कौन होते थे। हमने शिक्षा में कर्मी शब्द समाप्त किया।

- Advertisement -

22 आइटीआई और 10 कॉलेज खुलेंगे…
मध्यप्रदेश में 22 नए सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान
और 10 नए महाविद्यालय खोले जाएंगे। 4 महाविद्यालयों में नवीन संकाय, 7 में पोस्ट ग्रेजुएशन शुरू किया जाएगा। 589 पद इसके लिए स्वीकृत किए गए हैं। ITI के लिए 418 अप्रेंटिसशिप और प्रशासकीय 242 पदों की स्वीकृति दी गई है। मंगलवार को कैबिनेट बैठक में इसे मंजूरी दी गई है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया 22 ITI प्रदेश के ऐसे विकास खंड में खोली जाएंगी, जहां ये नहीं हैं। इसके लिए 34782.8 लाख रुपए की स्वीकृति दी गई है।

- Advertisement -

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!