भोपाल, राष्ट्रबाण। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान प्रदेशवासियों को बड़ी-बड़ी सौगातें दे रहे है। अभी हाल ही में सीएम ने छिंदवाड़ा-बैतूल प्रवास के दौरान छिंदवाड़ा जिले के सौंसर में स्थित जामसांवली मंदिर में हनुमान लोक का लोकार्पण किया तथा पांढुर्णा को जिला बनाने की घोषणा की है। इसी तारतम्य में शनिवार को भोपाल में सीएम शिवराज ने मेट्रो मॉडल कोच का उद्घाटन किया। मेट्रो मॉडल कोच स्माट सिटी पार्क में रखा गया है। इस दौरान सीएम ने कहा कि मेट्रो ट्रेन को सिर्फ भोपाल सिटी तक नहीं छोड़ेंगे। इसे मंडीदीप तक बढ़ाएंगे। बैरागढ़ होते हुए सीधे सीहोर तक ले जाएंगे। हम तेजी से काम कर आगे बढ़ रहे हैं। आगे उन्होंने कहा कि भोपाल और इंदौर को मेट्रो सिटी बनाने का हमारा सपना था। बीच में 15 महीने का ब्रेक आ गया। कमलनाथ जी की सरकार थी, तब काम नहीं हुआ। सरकार में लौटने पर कोविड के कठिन दौर के बाद भी हमने काम तेजी से शुरू किया। नतीजा आज आप सामने देख रहे हैं। सितंबर में हम भोपाल और इंदौर में मेट्रो का ट्रायल रन करेंगे। अप्रैल-मई तक दोनों शहर में मेट्रो चलने लगेंगी। इंदौर और भोपाल के मेट्रो प्रोजेक्ट पर 14 हजार करोड़ रुपए की लागत आई है। बता दें कि मेट्रो मॉडल कोच मेट्रो ट्रेन का ही वास्तविक मॉडल है। मेट्रो ट्रेन इस तरह के तीन कोच से मिलकर बनती है। हर कोच की लंबाई 22 मीटर और चौड़ाई 2.9 मीटर है। इस कोच की लागत करीब 5 करोड़ रुपए है। मॉडल कोच को बच्चों और लोगों के लिए खोला गया है।
खिलौनों से खेल रहे नाकाम मुख्यमंत्री: पूर्व सीएम कमलनाथ
मेट्रो मॉडल कोच के उद्घाटन पर कमलनाथ ने टिप्पणी की है। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि शिवराज जी आज आपने अभिनय को नई ऊंचाइयां दी हैं। प्रधानमंत्री देश में घूम-घूमकर रेलगाडिय़ों का उद्घाटन कर रहे हैं, मुख्यमंत्री ने मेट्रो ट्रेन न सही, ट्रेन के डिब्बे के मॉडल का ही उद्घाटन कर दिया। उन्होंने आगे लिखा कि 2019 में जब मैंने भोपाल मेट्रो परियोजना की आधारशिला रखी थी, तब 2022 तक भोपाल में मेट्रो सेवा प्रारंभ करने का लक्ष्य था। लेकिन, सौदेबाजी की सरकार लक्ष्य से भटक गई। यह कितना हास्यास्पद है कि मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट को पटरी से उतारने के बाद एक नाकाम मुख्यमंत्री जनता का ध्यान भटकाने के लिए खिलौनों से खेल रहा है।
मेट्रो मॉडल की यह है खासियत
- ड्राइवर मोटर कार के 1:1 मॉक-अप/मॉडल की लंबाई लगभग 22 मीटर और चौड़ाई लगभग 2.9 मीटर है।
- ट्रेन ऑपरेटर और यात्री सीटें हैं।
- चार ऑटोमैटिक गेट हैं।
- कांच की खिड़कियां हैं।
- मॉडल के अंदर और बाहर आकर्षक पेंटिंग की गई है।
- पकडऩे के लिए ग्रैब हैंडल है।
- एलईडी पैनल, डिजिटल रूट मैप और साइनेज भी हैं।
- पूरा कोच एयर कंडिशनर है।
- ऑटोमैटिक हेडलाइट है।