Bhopal News: सीएम शिवराज ने 78641 स्टूडेंट्स के खातों मेें लैपटॉप की राशि ट्रांसफर की

Rashtrabaan
Highlights
  • अब सभी टॉपर्स को स्कूटी तथा सीबीएसई टॉपर्स को मिलेंगे लैपटॉप: सीएम शिवराज

भोपाल, राष्ट्रबाण। गुरुवार को सीएम ने प्रतिभाशाली विद्यार्थी सम्मान समारोह में एमपी बोर्ड के 78641 स्टूडेंट्स के बैंक खातों में 196.60 करोड़ रुपए की राशि ट्रांसफर की। भोपाल के लाल परेड ग्राउंड से सीएम ने यह राशि 12वीं में 75 प्रतिशत या इससे ज्यादा नंबर लाने वाले छात्र-छात्राओं के खातों में ऑनलाइन ट्रांसफर की। हर एक स्टूडेंट्स को 25 हजार रुपए दिए गए हैं। समारोह में मुख्यमंत्री ने टॉपर बच्चों को सम्मानित भी किया। इसी दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, अगले साल से सीबीएसई बोर्ड के लिए भी लैपटॉप देने की योजना लागू की जाएगी। उन्होंने कहा, टॉपर बच्चों ने मुझसे कहा कि मामा जी स्कूटी आपने एमपी बोर्ड को दी है, हमें नहीं दी। इसी दौरान सीएम ने ऐलान किया कि अब जितने टॉपर बच्चे हैं, उन्हें भी स्कूटी दी जाएगी। सीएम ने कहा, आप सभी स्टूडेंट्स से सुझाव लेने के लिए पोर्टल बनवाएंगे। सुझाव दो, हम फिर किसी बहाने से मिलकर साथ बैठेंगे। मैं जब अपने भांजे- भांजियों के बीच होता हूं तो सबसे ज्यादा प्रसन्न होता हूं।

- Advertisement -

कांग्रेस आई तो लैपटॉप देना बंद कर दिया
इस दौरान मुख्यमंत्री के निशाने पर कांग्रेस भी रही। उन्होंने स्पीच की शुरूआत करते हुए स्टूडेंट्स से कहा, आई लव यू। सीएम बोले- भाषण छोड़ो, गप लगाते हैं। मैं मुख्यमंत्री लगता हूं या मामा। बच्चे बोले- मामा। सीएम ने कहा, जब कांग्रेस की सरकार 18, 19, 20 में आ गई थी, तो लैपटॉप बंद कर दिए थे। बच्चों की फीस भरवाना भी बंद कर दी थी। कांग्रेस ने बच्चों की जिंदगी बर्बाद करने का पाप किया है। अपने संबोधन में सीएम ने कहा कि 2003 तक मध्यप्रदेश में जब स्कूल जाते थे, तो हम पहले एक हाथ में बस्ता और एक हाथ में फट्टी दबाकर ले जाते थे। बैठने की व्यवस्था नहीं होती थी। स्कूल भवन टूटे-फूटे रहते थे। अब मामा के राज में बिजली में पढ़ रहे हो।

हमारी सरकार ने शिक्षकों को अध्यापक बनाकर सम्मान दिया
कार्यक्रम में सीएम ने यह भी कहा कि एक जमाना था कांग्रेस का, तब शिक्षकों को 500 रु. तनख्वाह मिलती थी। 500 रु. में पढ़ाने वाले क्या पढ़ाते? जब हमारी सरकार आई तो शिक्षकों को अध्यापक बनाकर सम्मान दिया। पुरानी कांग्रेस की सरकार ने जो गड़बड़ की, हमने ठीक करने की कोशिश की।

- Advertisement -
error: Content is protected !!