Bhopal News : विपक्षी दलों की बैठक पर सीएम शिवराज का तंज…पीएम मोदी की लोकप्रियता का सैलाब है जो बंदरो को पेड़ पर बैठने के लिए मजबूर कर रहा है…

Rashtrabaan

भोपाल, राष्ट्रबाण। विपक्षी दलों की बैठक के बाद शनिवार को सीएम शिवराज का बयान सामने आया जहां उन्होंने विपक्षी दलों पर संजय कसते हुए कहा कि पीएम मोदी की लोकप्रियता का ऐसा सैलाब है कि हर कोई पेड़ पर बैठने की कोशिश कर रहा है, लेकिन कुछ नहीं होने वाला है। सीएम शिवराज ने कहा की ‘पीएम मोदी की लोकप्रियता से विपक्ष’ डर गया है। जब भारी बाढ़ आती है, तो सांप, मेंढक और बंदर सभी अपनी जान बचाने के लिए एक पेड़ पर बैठ जाते हैं। पीएम मोदी की लोकप्रियता का सैलाब इतना है कि हर कोई पेड़ पर बैठने की कोशिश कर रहा है, चाहे कितनी भी बार एकजुट हो जाएं, कुछ नहीं होने वाला है।

- Advertisement -

कमलनाथ का पलटवार..शिवराज ने एक बार फिर राजनीति में शब्दों की मर्यादा तार-तार कर दी

- Advertisement -

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा विपक्ष की तुलना सांप,बंदर और मेंढक से करने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री एवं मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ ने शिवराज पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि शिवराज जी, आज आपने एक बार फिर राजनीति में शब्दों की मर्यादा तार-तार कर दी। आपने विपक्ष को सांप, मेंढक और बंदर कहा। पिछले कई दिन से आप रह-रह कर अपशब्दों और स्तरहीन भाषा का प्रयोग कर रहे हैं। आपकी यही भाषा और यही भावना जनता में आपके प्रति नफरत पैदा कर रही है। आप जब हमें सांप कहेंगे तो जनता हमें भगवान शिव का कंठहार समझेगी। जब आप हमें बंदर कहेंगे तो जनता हमें भगवान राम की वह वानर सेना समझेगी जिसने रावण की पाप की लंका ध्वस्त कर दी थी। साथ ही ईश्वर से प्रार्थना करेंगे कि आपको सद्बुद्धि और सहिष्णुता दे।

- Advertisement -

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!