Bhopal News: कांग्रेस ने जारी की अपने 144 उम्मीदवारों की सूची, छिंदवाड़ा से कमलनाथ लड़ेंगे चुनाव

Rashtrabaan

भोपाल, राष्ट्रबाण। आखिरकार कांग्रेस ने मध्यप्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए अपने 144 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। कमलनाथ का गढ़ कहे जाने वाले छिंदवाड़ा विधानसभा से कमलनाथ स्वयं प्रत्याशी के रूप में खड़े हो रहे हैं। दरअसल उम्मीदवारों की पहली सूची में कुल 144 प्रत्याशियों के नाम हैं। इस बेहद ही अहम चुनाव में बीजेपी के दिग्गजों को पटखनी देने के लिए कांग्रेस ने भी अपने बड़े चेहरों को मैदान में उतारा है। छिंदवाड़ा सीट से कांग्रेस ने अपने प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ को चुनावी रण में उतारा है और इसी सीट पर उन्हें टक्कर देंगे बीजेपी के विवेक बंटी साहू। कमलनाथ के अलावा कांग्रेस ने गोविंद सिंह, अजय सिंह, जीतू पटवारी, दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन सिंह और डिंडौरी सीट से ओमकार सिंह मरकाम को चुनावी दंगल में उतारकर इस चुनाव को बेहद दिलचस्प बना दिया है। कांग्रेस ने जिन 144 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है उनमें जैन और मुस्लिम नेता भी शामिल हैं। वहीं कांग्रेस ने OBC प्रत्याशियों पर भी भरोसा जताया है। इन 144 नामों में सबसे ज्यादा 39 प्रत्याशी ओबीसी से ही आते हैं। अनुसूचित जाति के 22 और अनुसूचित जनजाति के 30 उम्मीदवारों को भी कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी बनाया है। कांग्रेस ने मध्य प्रदेश चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची में 5 जैन और 1 मुस्लिम नेता को प्रत्याशी बनाया है। एक खास बात यह भी है कि कांग्रेस ने इस बार कम उम्र के नेताओं पर भी फोकस किया है।इस लिस्ट में 65 ऐसे नाम भी हैं जिनकी उम्र 50 साल से कम है। कांग्रेस ने 19 महिलाओं को भी टिकट थमाया है। जातिगत समीकरण साधने की बात करें तो कांग्रेस की पहली कैंडिडेट लिस्ट में 47 उम्मीदवार जनरल कैटेगरी से हैं, 6 माइनॉरिटी, 39 ओबीसी, 22 एससी और 30 एसटी नेताओं को टिकट दिया गया है। कांग्रेस ने जिस एक मुस्लिम नेता को टिकट थमाया है उनमें आरिफ मसूद हैं। आरिफ मसूद को भोपाल मध्य से टिकट दिया गया है। टिकट दिए जाने के बाद आरिफ मसूद ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘विधायक बनने के बाद मैंने 5 साल तक जमीन पर काम किया है। इसलिए मुझे उम्मीद है कि मैं दोबारा जीत जाऊंगा। जैसे ही लिस्ट आया ऐसा लगता है कि वो सभी जीतेंगे।’

- Advertisement -

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!