Bhopal News: कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची जारी होने के बाद दिग्विजयसिंह का इस्तीफे का लेटर वायरल

Rashtrabaan

भोपाल, राष्ट्रबाण। अगले माह में विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में रविवार को कांग्रेस ने अपने 144 उम्मीदवारों की सूची का ऐलान कर दिया है। लेकिन इसी बीच रविवार को दिग्विजयसिंह के इस्तीफे का फर्जी लेटर वायरल होने लगा। हालाकि बाद में दिग्विजय सिंह ने इस फर्जी लेटर की पुष्टि स्वयं कर दी है। दरअसल कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जन खड़गे को लिखा एक कथित फर्जी पत्र सोशल मीडिया में वायरल हो गया, जिसको लेकर कांग्रेस सक्रिय हो गई है। इस लेटर के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग कई तरह के कयास लगाए जाने लगे। इस खत में इस बात का जिक्र किया गया था कि दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।

- Advertisement -

क्या लिखा है लेटर में…

- Advertisement -

यह खत कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को लिखा गया था। इस खत में लिखा गया, ‘मध्य प्रदेश चुनाव को लेकर प्रत्याशियों के चयन में मेरे द्वारा दिए गए नामों पर विचार नहीं किया गया है। निष्ठावान कार्यकर्ताओं को तरजीह नहीं देने से मेरे स्वाभिमान को ठेस पहुंची है। मैं इस पड़ाव पर पहुंच गया हूं जहां मुझे लगता है कि मैं अब ऐसे अन्यायपूर्ण माहौल में नहीं रह सकता। भारी मन से मैं पार्टी के साथ अपना जुड़ा खत्म करने के फैसले की घोषणा करता हूं।’
हालांकि, कुछ समय बाद इस लेटर में लिखी गई बातों को लेकर दिग्विजय सिंह ने खुद सामने आकर अपनी प्रतिक्रिया दी।

- Advertisement -

एक्स पर दिग्विजयसिंह ने लेटर को बताया भाजपा की चाल…

- Advertisement -

एक्स में पोस्ट करते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा, ‘भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) झूठ बोलने में माहिर है। मैंने 1971 में कांग्रेस की सदस्यता ली थी। पद के लिए नहीं बल्कि विचारधारा से प्रभावित हो कर जुड़ा था और जीवन की आख़िरी साँस तक कांग्रेस में रहूँगा। इस झूठ की मैं पुलिस में शिकायत दर्ज कर रहा हूँ।’

- Advertisement -

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!