Bhopal News: सितंबर में आ सकती है कांगे्रस प्रत्याशियों की पहली सूची

Rashtrabaan
Highlights
  • 2 सितंबर को टिकट पर होगी चर्चा

भोपाल, राष्ट्रबाण। मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई है। भाजपा ने विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। तो वहीं अब कांग्रेस के उम्मीदवारों की पहली सूची सितंबर महीने के पहले हफ्ते में आ सकती है। पहले दौर में 66 सीटों पर प्रत्याशी घोषित हो सकते है। इसके लिए कांग्रेस पार्टी ने 2 सितंबर को बड़ी बैठक बुलाई है। जिसमें प्रदेश प्रभारी और स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन शामिल होंगे। बता दें कि प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है। इसी कड़ी में 2 सितंबर को कांग्रेस की बड़ी बैठक होगी। स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष जितेंद्र भंवर सिंह, प्रदेश प्रभारी रणदीव सुरजेवाला भोपाल आएंगे। जिम्मेदारी मिलने के बाद पहली बार दोनों नेता भोपाल आएंगे। जहां वे कांग्रेस की बैठक में शामिल होंगे। इस मीटिंग में चुनाव और टिकट को लेकर चर्चा होगी।
बताया जा रहा है कि पहले दौर में 66 सीटों पर उम्मीदवार घोषित हो सकते है। लंबे समय से हारने वाली सीटों पर पहले प्रत्याशी घोषित किए जाएंगे। कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूची सितंबर के पहले हफ्ते में आ सकती है। कल हुई बैठक में हारे हुए उम्मीदवारों को लेकर क्राइटेरिया बनाने पर चर्चा हुई थी।

- Advertisement -

यहां से लगातार हार रही कांगे्रस
कांग्रेस को जिन सीटों पर लंबे समय से हार मिल रही है, उनमें जबलपुर केंट, पनागर, सिहोरा, परसवाड़ा, बालाघाट, सिवनी, आमला, टिमरनी, सिवनी मालवा, होशंगाबाद, सोहागपुर, पिपरिया, भोजपुर, कुरवाई, शमशाबाद, बैरसिया, गोविंदपुरा, बुधनी, आष्टा, सीहोर, सारंगपुर, सुसनेर, शुजालपुर, देवास, खातेगांव, बागली, खंडवा, पंधाना, बुरहानपुर, धार, उज्जैन उत्तर, उज्जैन दक्षिण, रतलाम सिटी, मंदसौर, मल्हारगढ़,रहली, दतिया, बालाघाट, रीवा, सीधी, नरयावली, भोजपुर, सागर, हरसूद, सोहागपुर, धार, इंदौर दो, इंदौर चार, इंदौर पांच और मंदसौर सीट प्रमुख हैं, इसके साथ ही महू, गुना, शिवपुरी, देवसर, धौहनी, जयसिंहनगर, जैतपुर, बांधवगढ़, मानपुर, मुड़वारा, नीमच और जावद सीट शामिल हैं। बता दें कि प्रदेश की इन 66 सीटों पर पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने दौरा किया था। ये वो सीट हैं, जहां कांग्रेस पिछले 2 दशक से लगातार चुनाव हार रही है। दिग्गी ने इन सीटों का दौरा कर पार्टी को रिपोर्ट सौंपी थी।

- Advertisement -

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!