भोपाल, राष्ट्रबाण। भोपाल में गणेश उत्सव को लेकर जोरो-शोरो से तैयारियां की जा रही है। इसी बीच भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह ने गणेश प्रतिमाओं को लेकर आदेश जारी किया है। नई गाईडलाईन के अनुसार गणेश प्रतिमाओं में पीओपी का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। इस गाईडलाईन के अनुसार मिट्टी से बनाने के साथ मूर्तियों पर सिंथेटिक रंगों पर रोक लगाई गई है। वहीं नई गाईडलाईन का सही रूप से पालन हो रहा है या नहीं, ये देखने के लिए नगर निगम की एक टीम तैयार की गई है। जहां यह टीम गाईडलाईन के नियमों के उल्लंघन पर निगरानी रखेगी। गाईडलाईन को लेकर कलेक्टर ने ट्वीट भी किया है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि जिला मजिस्ट्रेट ने दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 का उपयोग करते हुए संपूर्ण भोपाल जिले में प्लास्टर ऑफ पेरिस की सामाग्री, विषाक्त रंगों से निर्मित मूर्ति और उनके विसर्जन से होने वाले प्रदूषण की रोकथाम के लिए प्रतिबंध आदेश जारी किए है।
Bhopal News: गणेश प्रतिमाओं को लेकर जारी हुई गाईडलाईन
Highlights
- पीओपी और सिंथेटिक रंगो पर लगाया गया प्रतिबंध