Sagar News: भीषण सड़क हादसे में 6 की दर्दनाक मौत, तेज रफ्तार ट्रक ने मारी कार को जोरदार टक्कर

Rashtrabaan

सागर,राष्ट्रबाण। मध्यप्रदेश में सड़को पर हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। हरदिन होते छोटे-बड़े हादसों में लोग काल-कवलित हो रहे हैं और अपनी जान गँवा रहे हैं। ताजा मामला सागर जिले का हैं जहां भयानक सड़क हादसा सामने आया हैं। यहाँ एक तेज रफ़्तार ट्रक ने विपरीत दिशा से आ रही कार को जोरदार टक्कर मार दी। ठोकर इतनी भीषण थी कि कार सवार 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई इस पूरे घटनाक्रम की सूचना पुलिस को जैसी ही मिली वे भी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और शवों को कार से निकालकर अस्पताल रवाना किया गया। यह पूरा हादसा सागर जिले के बहेरिया थाना क्षेत्र बम्होरी डूंगर गांव की बताई जा रही हैं। हादसे की वजह से यातायात भी प्रभावित हुआ जिसे फिलहाल पुलिस ने जवानों ने बहाल कर दिया है। खबर लिखे जाने तक मृतकों की पूरी जानकारी सामने नही आई है।

- Advertisement -

टक्कर से कार के उड़े परखच्चे..

- Advertisement -

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार और ट्रक की भिड़ंत हुई, जिसमें तेज रफ्तार ट्रक ने ही कार को बगल से टक्कर मारी। जिसके बाद कार रोड से नीचे उतर गई और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी। हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गए। टक्कर के बाद आरोपी ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। हालांकि, पुलिस ने कुछ ही दूरी पर उसे पकड़ लिया।

- Advertisement -

शुक्ला परिवार के साथ हुआ हादसा…

- Advertisement -

हादसा सागर-राहतगढ़ रोड पर ग्राम बेरखेड़ी के पास हुआ है। बताया जा रहा है कि कार सवार सभी लोग शुक्ला परिवार के हैं जो अष्टमी पूजन के लिए उन्नाव जा रहे थे। सड़क हादसे में जहां 40 वर्षीय मोहित शुक्ला, 8 वर्षीय मान्या शुक्ला, 35 वर्षीय दक्ष शुक्ला और लावण्या शुक्ला की मौत हो गई। पंकज शुक्ला गंभीर रूप से घायल है। जिन्हें इलाज के लिए बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

- Advertisement -

- Advertisement -

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!