Bhopal News: नर्मदापुरम, जबलपुर, सागर सहित आसपास के जिलों में भारी बारिश

Rashtrabaan
Highlights
  • 24 घंटों में यहां होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

भोपाल, राष्ट्रबाण। मध्यप्रदेश के ज्यादातर जिलों में झमाझम बारिश का दौर लगातार जारी है। एक ओर जहां भारी बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर आ गए है तो वहीं राज्य के कई जिलों में बारिश होने का इंतजार लोग कर रहे है। इसी बीच मौसम विभाग ने नर्मदापुरम, जबलपुर, रतलाम, सागर सहित आसपास के अन्य जिलों में आने वाले 24 घंटों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसी बीच भारी बारिश के कारण जबलपुर का बरगी डैम भर गया है। मौसम विभाग ने बताया कि सोमवार को राज्य में जमकर मानसूनी बारिश हुई। वहीं राज्य के करीब 20 से भी अधिक जिलों में पानी गिरा। सुबह 8. 30 बजे से शाम के 5. 30 बजे तक नर्मदापुरम जिले में सबसे ज्यादा 44 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड हुई। उज्जैन में 42, मंडला में 36, उमरिया में 24, बालाघाट में 24, दमोह में 17 और खंडवा में 10 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। इसके अलावा जबलपुर, शिवपुरी, रायसेन, सागर, बैतूल, पचमढ़ी, रीवा, सीहोर, इंदौर, सीधी, खजुराहो, ग्वालियर और भोपाल में भी जमकर बरसात हुई। डिंडोरी और मंडला में लगातार हो रही तेज बारिश के कारण नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ गया है। इस कारण जबलपुर में बना बरगी बांध लबालब हो चुका है। बांध प्रबंधन ने शाम 4 बजे बांध के पांच गेटों को खोलने का निर्णय लिया है।

- Advertisement -

भारी बारिश से जल भराव की बन रहीं स्थिति
भारी बारिश के चलते उज्जैन में कई जगह जल भराव की स्थिति बन गई। इंदौर में भी झमाझम बारिश के कारण सड़कों पर पानी भर गया। तो वहीं राजधानी भोपाल में सुबह से बूंदाबांदी हुई, लेकिन दोपहर के बाद बादल छंट गए। भले ही प्रदेश में अब तक 14 फीसदी से अधिक बारिश दर्ज की जा चुकी है। लेकिन कुछ जिले ऐसे हैं, जहां सबसे कम बारिश हुई है। रीवा, खंडवा, खरगोन और सतना जिले में अब तक सामान्य से कम बारिश दर्ज हुई है।

- Advertisement -

अगले 24 घंटे में यहां होगी झमाझम बारिश
मौसम विभाग से मिली जानकारी अनुसार मंगलवार को कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि नर्मदापुरम संभाग के जिले के अलावा सागर, विदिशा, छतरपुर, सीहोर, रायसेन, रतलाम, मंदसौर, राजगढ़, जबलपुर, टीकमगढ़ और आगर मालवा जिलों में कहीं अति भारी बारिश तो कहीं भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा मानसून प्रदेश के सभी जिलों में सक्रिय रहेगा।

- Advertisement -

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!