भोपाल, राष्ट्रबाण। इस बार दुर्लभ संयोग से सावन का सातवां सोमवार और नाग पंचमी एक ही दिन हैं। सावन सोमवार, नाग पंचमी के मद्देनजर आज से 3 दिन अनारक्षित स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। आज से उज्जैन-भोपाल के बीच स्पेशल ट्रेन चलेगी। ट्रेन नंबर 09307 उज्जैन-भोपाल स्पेशल ट्रेन उज्जैन स्टेशन से 21, 22 एवं 23 अगस्त को रात 10:25 बजे चलकर अगले दिन देर रात 1।35 बजे भोपाल पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 09308 भोपाल-उज्जैन स्पेशल, भोपाल स्टेशन से 22, 23 एवं 24 अगस्त को रात 1।55 बजे रवाना होकर सुबह 5।05 बजे उज्जैन स्टेशन पहुंचेगी।
इन स्टेशनों पर होगा स्टॉपेज
यह ट्रेन दोनों दिशाओं में रास्ते में ताजपुर, मक्सी, बेरछा, अकोदिया, शुजालपुर, कालापीपल, सीहोर और संत हिरदाराम नगर स्टेशनों पर रुकेगी, ट्रेन के ठहराव के समय, आदि की विस्तृत जानकारी रेलवे की ऑफिशियल वेबसाईट से ली जा सकती हैं।