छिंदवाड़ा, राष्ट्रबाण। सावन माह में नाग पंचमी तक पचमढ़ी नागद्वार यात्रा को लेकर वाहनों का आवागमन रहता है। ऐसे में बुधवार सुबह दमुआ-जुन्नारदेव मार्ग पर एक दर्दनाक हादसे में एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही जुन्नारदेव पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के द्वारा मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के भेज दिया गया है। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है। जानकारी के अनुसार पशु चिकित्सालय, दान्तला के पास बुधवार सुबह लगभग 7:15 बजे रामपुर टांड़सी से परासिया की ओर जा रहे कार क्रमांक MP 28 C 8167 अनियंत्रित हो गई और बैतूल निवासी नागद्वारी मेले के यात्री से जा टकराई। हादसे में नागद्वारी यात्री की मौके पर ही मौत हो गई। इस दुर्घटना में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। लेकिन चालक को कोई चोट नहीं आई। जुन्नारदेव पुलिस ने सूचना मिलने पर मौके पर पहुंच कर मर्ग कायम किया और शव को पीएम के लिए भेजा। वहीं दूसरी ओर दुर्घटना में प्रयुक्त कार को जब्त कर लिया गया है।