भोपाल, राष्ट्रबाण। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जैसे ही भाजपा ने अपनी पांचवी सूची जारी की वैसे ही संग्राम मच गया। दरअसल मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने शनिवार को अपनी पांचवी सूची जारी की। इसमें 92 प्रत्याशियों के नाम पर मुहर लगाई है। लिस्ट जारी होने के बाद ही कार्यकर्ताओं ने संभागीय ऑफिस पर जमकर हंगामा किया है। इतना ही नहीं, शहर की उत्तर मध्य विधानसभा से किसी बाहरी प्रत्याशी को टिकट देने से नाराज कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री और मध्य प्रदेश चुनाव के प्रभारी भूपेंद्र यादव के साथ धक्कामुक्की की है। उनके गनमैन ने बीच बचाव करने की कोशिश की तो उसके साथ मारपीट भी की है। दरअसल, जबलपुर उत्तर मध्य विधानसभा क्षेत्र से अभिलाष पांडे को प्रत्याशी बनाए जाने से भड़के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए। साथ ही कार्यकर्ताओं ने वीडी शर्मा के खिलाफ भी खूब नारेबाजी भी की है। दरअसल बीजेपी ने अगले महीने होने वाले मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को 92 उम्मीदवारों की पांचवीं सूची जारी की। इस लिस्ट में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के भांजे अनूप मिश्रा को भी टिकट नहीं दिया गया है, वह जाहिर तौर पर ग्वालियर दक्षिण से दावेदारी कर रहे थे। इस सीट से मप्र के पूर्व मंत्री नारायण सिंह कुशवाह को उम्मीदवार बनाया गया है। मिश्रा ने विधानसभा का पिछला चुनाव ग्वालियर के भितरवार निर्वाचन क्षेत्र से लड़ा था लेकिन वह असफल रहे थे। मंत्री ओ पी एस भदौरिया, यशोधरा सिंधिया और गौरीशंकर बिसेन सहित 29 विधायकों को सूची से हटा दिया गया है, जबकि 37 विधायक फिर से पार्टी की नवीनतम सूची में शामिल हो गए हैं। सिंधिया पहले ही स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर चुनाव लड़ने में अनिच्छा जता चुकी हैं।
Bhopal News: भाजपा में टिकिट वितरण के बाद जमकर हो रहा विरोध.. केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव से धक्का-मुक्की; गनमैन को पीटा
