सजा याफ्ता मुजरिम को भाजपा ने बनाया मंडल अध्यक्ष : लखनादौन न्यायलाय ने सुनाई थी सजा, नगर परिषद के अध्यक्ष चुनाव में संगठन से भी किया था खुला विरोध!

Rashtrabaan
Highlights
  • कार्यकर्ताओं में है आक्रोश का माहौल, 34 हज़ार मतों से विधानसभा हारी है भाजपा
  • अनेक योग्य एवं निष्ठावान भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया था आवेदन

सिवनी, राष्ट्रबाण। मध्य प्रदेश में संगठन चुनाव के तहत इसी माह दिसंबर में प्रदेश के सभी भाजपा के मंडल और जिला अध्यक्ष बनाने का ऐलान कर दिया गया है। पार्टी संगठन ने केंद्रीय नेतृत्व की तय गाइडलाइन के तहत कार्ययोजना बनाई है। जिन पर आर्थिक और आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं, ऐसे नेताओं को जिला और मंडल अध्यक्ष नहीं बनाया जाएगा। ऐसे नेता संगठन चुनाव में ही हिस्सा नहीं ले सकेंगे। वहीं, मंडल और जिला अध्यक्ष के लिए क्रमश: 40 और 60 वर्ष की आयु सीमा भी निर्धारित की गई है, यानी पार्टी युवा और वरिष्ठता दोनों ही श्रेणी के नेताओं को अवसर देगी। इसी तरह, अपने चहेतों को मंडल और जिला अध्यक्ष बनाने के लिए सांसद, विधायक या मंत्री की अनुशंसा भी नहीं चलेगी। इसको लेकर पार्टी संगठन ने पहले ही गाइड लाइन तय कर दी थी ,किंतु पार्टी द्वारा तमाम गाइडलाइन को अपने जूते की नोक पर रखकर दिनांक 16/12/2024 को सूची जारी कर, सिवनी जिले के अंतर्गत आने वाले केवलारी मंडल में अनेक योग्य एवं निष्ठावान कार्यकर्ताओ को छोड़कर दो वर्ष के सजा याफ्ता व्यक्ति अनूप पिता गणेश बघेल को मंडल अध्यक्ष के पद पर नियुक्त कर दिया गया है ।

- Advertisement -

इतना ही नहीं बल्कि उनकी उम्र पार्टी द्वारा तय की गई गाइडलाइन से भी अधिक है। बताया जाता है कि बड़ी चालाकी से अनूप बघेल द्वारा कुछ दस्तावेजों में उनकी जन्म दिनांक को सुधार कर लिया गया है ,जबकि उनकी जन्म दिनांक कुछ और है, जो की कक्षा दसवीं की अंक सूची से स्पष्ट हो जाएगी । सूत्र बताते हैं कि इस संबंध में अन्य दावेदारों या कार्यकर्ताओं द्वारा मय प्रमाण अपनी आपत्ति दर्ज करवाई गई थी, किंतु जिम्मेदार भाजपा निर्वाचन अधिकारियों एवं समिति के सदस्य द्वारा संगठन द्वारा तय की गई गाइडलाइन को अपनी जूते की नोक पर रखकर अनूप बघेल को केवलारी मंडल अध्यक्ष के पद पर नियुक्त कर दिया गया।

- Advertisement -

दर्ज एफआईआर के हिसाब अनूप बघेल की उम्र 47 वर्ष है

आपको बता दें कि सिवनी जिले के अंतर्गत आने वाले धनौरा थाना में दिनांक 03/04/2017 को दर्ज एफ आई आर के अनुसार वर्तमान में उनकी आयु 47 वर्ष है।

- Advertisement -

मामला है दर्ज

उल्लेखनीय होगा कि प्राप्त जानकारी अनुसार अनूप बघेल पिता गणेश बघेल पर सिवनी जिले अंतर्गत आने वाले थाना धनौरा में दिनांक 03/04/2017 को IPC की धारा 294,232,324,435,506,34 के तहत एवं दिनांक 10/06/2018 को 447,294,188 के तहत अपराधिक मामला दर्ज हुए हैं । यहां तक कि माननीय द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश लखनादौन, जिला सिवनी द्वारा दिनांक 19/03/2019 को इनके खिलाफ 2 वर्ष का कठोर कारावास का फैसला सुनाया है, जिसमें इनके द्वारा ऊपरी अदालत में अपील की है, एवं अब जमानत पर बाहर है। एवं उक्त न्यायालय प्रकरण लंबित हैं। आपको बता दें कि अनूप बघेल पर न्यायालय अनुविभागीय दण्ड अधिकारी केवलारी द्वारा दिनांक 07/09/2017 को धारा 110 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी प्रस्तावित की गई थी ।

- Advertisement -

संगठन से किया था खुली बगावत

आपको बता दें कि वर्ष 2022 के नगर परिषद में हुए अध्यक्ष पद के निर्वाचन में भाजपा संगठन द्वारा श्रीमती सुनीता देवी सिंह बघेल को अध्यक्ष पद के लिए अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया गया था, किंतु भाजपा संगठन के फैसले का खुला विरोध कर अनूप बघेल के सगे भाई मनोज बघेल की पत्नी श्रीमती निशा बघेल द्वारा अध्यक्ष पद हेतु नामांकन किया गया था । जिसमें उन्हें 15 में से केवल दो ही मत प्राप्त हुए थे और वह चुनाव हार गए थे ।

- Advertisement -

34 हज़ार मतों से विधानसभा हारी है भाजपा

केवलारी विधानसभा चुनाव में 34 हज़ार मतों से भाजपा विधानसभा चुनाव हारी है, क्योंकि केवलारी विधानसभा में भाजपा संगठन में व्याप्त गुटबाजी के कारण संगठन को भारी नुकसान होता है। आरोप लगाया जाता है कि इसी तरह संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी द्वारा मोनोपल्ली की जाती है, कार्यकर्ताओं की भावनाओं को दरकिनार उन पर जबरन फैसला थोपे जाते हैं ,जिससे संगठन को नुकसान होता है ।

- Advertisement -

अनेकों मंडलो के, मंडल अध्यक्षों की नियुक्तिया हुई रद्द

मध्य प्रदेश अंतर्गत आने वाले पन्ना जिला की विधानसभा गुनौर के मंडल गुनौर, जिला टीकमगढ़ के मंडल लिधौरा मंडल, जिला राजगढ़ के तेलन मंडल पर भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष निर्वाचन में निर्धारित मापदंडों का पालन न होने का हवाला देकर प्रक्रिया पर रोक लगा दी गई है ।

- Advertisement -

भाजपा सिवनी जिला अध्यक्ष अलोक दुबे है अवगत

आपको बता दें कि वर्ष 2022 के नगर परिषद में हुए अध्यक्ष पद के निर्वाचन में भाजपा संगठन द्वारा श्रीमती सुनीता देवी सिंह बघेल को अध्यक्ष पद के लिए अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया गया था, किंतु भाजपा संगठन के फैसले का खुला विरोध कर अनूप बघेल के सगे भाई मनोज बघेल की पत्नी श्रीमती निशा बघेल द्वारा अध्यक्ष पद हेतु नामांकन किया गया था । जिसमें उन्हें 15 में से केवल दो ही मत प्राप्त हुए थे, उक्त पूर्ण घटना क्रम से भाजपा के वर्तमान सिवनी जिला अध्यक्ष अलोक दुबे अवगत हैं इसके वावजूद इनके द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी एवं समिति को घटना क्रम से अवगत नहीं कराया गया एवं केवलारी से संगठन का खुला विरोध करने वाले अनूप बघेल को केवलारी मंडल का अध्यक्ष नियुक्त कर दिया गया।

- Advertisement -
Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!