छतरपुर,राष्ट्रबाण। सीधी पेशाब कांड के बाद छतरपुर में अमानवीय घटना सामने आई है। यहां पर एक दलित को जबरन मानव मल खिलाने की घटना के बाद मामला गर्मा गया है। वहीं जब दलित द्वारा घटना की शिकायत पंचायत में की गई तो उल्टा दलित पर ही 600 रुपए का जुर्माना लगा दिया गया। हालाकि इस मामले में पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर एसटीएससी के तहत मामला दर्ज कर लिया है। लेकिन एफआईआर में मानव मल का कहीं भी उल्लेख नही किया गया है। घटना की शिकायत करते हुए पीड़ित देशराज अहिरवार का आरोप है कि राम कृपाल द्वारा जबरन मानव मल उसके मुंह में डाला और खिलाया गया। जानकारी के अनुसार, आरोप है कि महाराजपुर थाना क्षेत्र के डिकौरा गांव में रहने वाला देश राज अहिरवार गांव में सड़क निर्माण में मजदूरी कर रहा था, तभी मजाक में उसने राम कृपाल पटेल के हाथ में गिरीश लगा दिया था। इससे नाराज राम कृपाल पटेल ने न सिर्फ उसके साथ मारपीट की बल्कि उसके मुंह में मानव मल डाल दिया। घटना शुक्रवार दोपहर 12 बजे की है। देशराज का कहना है कि घटना के बाद वह डर गया था और इसी वजह से वह उस दिन एफआईआर कराने पुलिस के पास नहीं जा सका। वहीं इस घटना के बाद पुलिस का कहना है की उक्त घटना मजाक में शुरू हुई थी। देशराज अहिरवार ने पहले राम कृपाल पटेल से मजाक किया, उसके बाद यह घटना हुई।