Bhopal News: भोपाल में 5 माह की बच्ची के पेट से निकले 300 ग्राम के दो भ्रूण

Rashtrabaan
Highlights
  • 'फीट्स इन फीटू' नामक बीमारी से पीडि़त से बच्ची

भोपाल, राष्ट्रबाण। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक हैरत कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां एम्स में 5 माह की बच्ची के पेट से 300 ग्राम के दो भ्रूण निकाले गए। भोपाल एम्स में डॉक्टर ने सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया। 5 माह की यह बच्ची ‘फीट्स इन फीटू’ बीमारी से पीडि़त है। बच्ची मध्य प्रदेश के सतना की रहने वाली है। ‘फीट्स इन फीटू’ बीमारी से जूझ रही पांच माह की बच्ची के पेट से डॉक्टरों ने 300 ग्राम के दो भ्रूण निकाले। वहीं ऑपरेशन के बाद बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ है। बता दें की दुनिया में अभी तक इस तरह के करीब 200 मामले सामने आ चुके है। बीमारी के चलते मासूम का पेट पिछले 4 महीने से तेजी से बढ़ रहा था। इस वजह से दिन भर बच्ची रोती रहती थी। भोपाल एम्स में डॉक्टर को दिखाने के बाद ‘फीट्स इन फीटू’ बीमारी का पता लगा। जिसके बाद डॉ प्रमोद शर्मा, डॉ रोशन चंचलानी, डॉक्टर अंकित, डॉक्टर जैनब अहमद, डॉ प्रतीक डॉ प्रीति ने बच्चों का सफल ऑपरेशन किया है।

- Advertisement -

जानिए क्या है ‘फीट्स इन फीटू’ बीमारी
‘फीट्स इन फीटू’ एक तरह की विकृति है इसे वैज्ञानिक भाषा में पैरासाइटिक ट्विन भी कहा जाता है। इसकी पहचान करने के लिए विशेषज्ञों के पास प्राथमिक जांच में अल्ट्रासाउंड और सीटी स्कैन का प्रयोग किया जाता है। आमतौर पर 5 लाख बच्चों में से किसी एक में इस तरह का केस पाया जाता हैं।

- Advertisement -

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!