Chhatarpur News: नकली चायपत्ती बनाने वाली फैक्ट्री पर पुलिस की रेड, चार क्विंटल चाय बरामद

Rashtrabaan

छतरपुर, राष्ट्रबाण। छतरपुर शहर में नकली चायपत्ती बनाने वाली फैक्ट्री पर कोतवाली पुलिस ने छापामार कार्यवाही की है। पुलिस ने फैक्ट्री से नकली चाय सहित मशीन व अन्य समान जप्त कर कार्यवाही की है। वहीं, गोदाम में बड़ी मात्रा में नकली चाय बनाने का सामान, पैकिंग बाली पन्नियां, खुली चाय और कार्टून भी बरामद किए गए हैं। दरअसल पुलिस को छतरपुर शहर में नंदी सराफ मंदिर के पास गोदाम में लंबे समय से नकली चाय बनाने का गोरखधंधा चलने की जानकारी मिली थी। पुलिस ने शुक्रवार शाम फैक्ट्री पर पहुंचकर छापामार कार्रवाई करते हुए मशीन, रॉ-मटेरियल, पैकिंग सामना सहित अन्य जरूरी सामग्री जब्त की और कार्रवाई करते हुए कोतवाली लाया गया।

- Advertisement -

हिंदुस्तान लीवर कंपनी की शिकायत पर हुई कार्यवाही..

- Advertisement -

दरअसल पुलिस को हिंदुस्तान लीवर कंपनी की शिकायत पर इस नकली चाय बनाने वाली फैक्ट्री पर कार्रवाई की है। अवैध तरीके से इस फैक्ट्री में कंपनी के ताजा ब्रांड नाम से नकली चाय पैक/बनाई जा रही थी, जिसे बड़ी मात्रा में जब्त किया गया है। इस कार्रवाई के दौरान जहां पुलिस कर्मचारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे, वहीं दूसरी ओर हिंदुस्तान लीवर के कर्मचारी भी मौके पर मौजूद रहे।

- Advertisement -
error: Content is protected !!