भोपाल, राष्ट्रबाण। भोपाल में चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं की अब वह पुलिस कर्मी के घर घुसकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। दरअसल बदमाश पुलिस कर्मचारियों के घर में भी चोरी करने से नहीं चूक रहे हैं। ऐसा ही मामला रातीबड़ के लेकब्यू कालोनी में रहने वाले पुलिस हवलदार के यहां सामने आया है। शातिर चोर उनके घर ताला तोड़कर घर में प्रवेश किया और उनके कार की चाबी मिली और उनके घर से कार चोरी करके फरार हो गए।घटना के समय वह घर पर नहीं थे। पुलिस ने शिकायत पर एफआइआर दर्ज कर ली है। रातीबड़ थाने के एसआइ उदय सिसोदे ने बताया कि लेकब्यू कालोनी निवासी राजेश गिरी एसएएफ पुलिस में हवलदार है। चार नवंबर को उनके स्वजन बाहर गए हुए थे और वह अपनी ड्यूटी पर चले गए थे। इस दौरान अज्ञात बदमाशों ने उनके मकान के बाहर लगा ताला तोड़कर घर के अंदर प्रवेश किया। जहां पूरे घर की तलाशी ली, इस दौरान बदमाशों को घर में ज्यादा सामान तो नहीं मिला,लेकिन पुलिस हवलदार की कार की चाबी मिल गई और बदमाश कार की चाबी से गेट खोलकर कार लेकर फरार हो गए। जब शाम को राजेश गिरी घर पहुंचे तो तब इस चोरी का पता चला। इधर, छोला मंदिर मेें तीन नवंबर को सात बजे अज्ञात चोर भानपुर मल्टी बी ब्लाक निवासी ओमप्रकाश चौकसे के घर से सामान चोरी कर ले गए। चोरी गए सामान की कीमत करीब 15 हजार है। पुलिस दोनों चोरी की प्रकरण दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है।
- Advertisement -
घर के आसपास रहता है सुना इलाका…
- Advertisement -
रातीबड़ में पुलिस हवलदार राजेश गिरी के घर के आसपास कोई नहीं रहता है। इस कारण से इस चोरी के बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं मिली। पुलिस को इस चोरी का कोई सीसीटीवी भी नहीं मिला है।