Chhatarpur News: शादी की खुशियों पर छाया मातम,बेटी की शादी के बाद पिता की करंट लगने से मौत

Rashtrabaan
Highlights
  • दहेज का समान लोड करते समय हाईटेंशन लाइन में झुलसा पिता

छतरपुर राष्ट्रबाण। जिसने कुछ वक्त पहले ही हंसी खुशी अपनी बेटी की विदाई की हो कुछ देर बाद उस पिता की करंट लगने से मौत हो गई। अचानक ही घर की खुशियां मातम में बदल गई। दरसल घटना छतरपुर जिले के राजनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बरा की है। जब मृतक पिता का हाथ हाईटेंशन लाइन पर आ गया जहां उसे आनन फानन में जिला अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि ग्राम बरा निवासी ग्याप्रसाद पुत्र धनीराम पटेल (उम्र 40 वर्ष) की बेटी का विवाह था, जहां रात भर घर में खुशियों का माहौल रहा और विवाह की रस्में अदा होती रहीं। सुबह बेटी की विदाई के बाद जब ग्याप्रसाद बेटी को भेंट की गई सामग्री को पिकअप वाहन में रखवा रहा था, तभी पिकअप के ऊपर से निकली हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने के कारण वह बुरी तरह झुलस गया। घटना के बाद परिजन ग्याप्रसाद को सीधे जिला अस्पताल लाए, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। जिला अस्पताल में मौत की पुष्टि होने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तो वहीं घटना के बाद से शादी की खुशियां मातम में बदल गईं।

- Advertisement -
error: Content is protected !!