छत्तीसगढ़, राष्ट्रबाण। शुक्रवार दोपहर भाजपा कार्यकर्ताओं से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त होने से इसमे सवार 2 भाजपा कार्यकर्ताओं की मौत हो गई वहीं बस ड्राइवर ने भी मौके पर दम तोड़ दिया। दरअसल बस प्रधानमंत्री मोदी की सभा में शामिल होने निकली थी, जहां बिलासपुर में सड़क किनारे खड़े हाईवा से टकरा गई। दरअसल विश्रामपुर के शिवनंदनपुर मंडल के भाजपा कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में शामिल होने के लिए रायपुर जा रहे थे तभी कार्यकर्ताओं से भरी लग्जरी बस बिलासपुर जिले में अंबिकापुर नेशनल हाईवे पर सड़क किनारे खड़े हाईवा से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। बस में 40 कार्यकर्ता सवार थे। हादसा सुबह साढ़े 4 से 5 बजे के बीच हुआ। सड़क दुर्घटना में जयनगर थाना क्षेत्र के ग्राम जमदई निवासी सज्जन (30 वर्ष), रुकदेव सिंह (55 वर्ष) और थाना राजपुर जिला बलरामपुर निवासी बस ड्राइवर अकरम रजा (28 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं लीलू गुप्ता भाजपा मंडल अध्यक्ष लटोरी, सूरजपुर और विषम्भर यादव मंडल महामंत्री भाजपा सूरजपुर गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका इलाज अपोलो अस्पताल बिलासपुर में चल रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों मृतकों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया, वहीं घायलों का इलाज बिलासपुर के अपोलो अस्पताल में जारी है। घायलों ने बताया कि बारिश बहुत तेज हो रही थी। इस बीच ड्राइवर को झपकी आ जाने से इतना बड़ा हादसा हो गया।
भाजपा 5 लाख तो सीएम भूपेश बघेल 4-4 लाख देने की घोषणा..
घटना के बाद जहां छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख आर्थिक सहायता देने की बात कही है वहीं भाजपा ने 5-5 लाख सहायता राशि देने की घोषणा की है।
Chhattisgarh News: प्रधानमंत्री मोदी की सभा मे शामिल होने जा रही भाजपा कार्यकर्ताओं की बस दुर्घटनाग्रस्त 3 की मौत 6 घायल
Highlights
- 5-5 लाख देने की भाजपा ने की घोषणा
Leave a comment
Leave a comment