Chhattisgarh News: दुकान खोलते समय सोने-चांदी से भरा बैग लेकर भागे लुटेरे, सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

Rashtrabaan

अंबिकापुर, राष्ट्रबाण। छत्तीसगढ़ में एक लूट की घटना के बाद सनसनी फैल गई। दरअसल लूट की घटना उस समय हुई जब दुकान संचालिका ज्वेलरी की दुकान खोल रही थी। यह पूरी घटना बलरामपुर जिले के रामानुजगंज की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि बैग में करीब सात-आठ लाख के जेवरात थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद सिंह के निर्देश पर थाना प्रभारी संतलाल आयाम के साथ पुलिस टीम फरार लुटेरों की तलाश में जुटी है। सुबह 11 बजे अग्रवाल मोहल्ला मोड़ के पास स्थित शंभू ज्वेलर्स की संचालिका सुषमा सोनी अपना दुकान खोलने आई थी। वह अपने साथ प्रतिदिन सोना चांदी से भरा बैग घर ले जाती थी। शटर उठाकर जैसे ही दुकान में प्रवेश कर रही थी इसी दौरान दो बाइक सवार युवक के बैग को उठाकर तेजी से बिजली ऑफिस की ओर फरार हो गए। सोना चांदी के ज्वेलरी की कीमत करीब सात से आठ लाख रुपए बताई जा रही है। घटना से नगर में सनसनी फैल गई है। दुकान की संचालिका सुषमा सोनी के पति की दो वर्ष पूर्व कोरोना से मौत हो गई है। किसी प्रकार से वह दुकान का संचालन कर रही थी। दुकान की पूरी पूंजी लुट जाने से महिला का रो-रो कर बुरा हाल है।

- Advertisement -

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!