Chhattisgarh News: एम्बुलेंस में शव लेकर जा रहा था परिवार,ट्रक ने मारी टक्कर एक परिवार के 3 की मौत

Rashtrabaan

छत्तीसगढ़, राष्ट्रबाण। एक परिवार में दोहरा मातम पसर गया जब एम्बुलेंस में शव लेकर जा रहे परिवार सड़क हादसे का शिकार हो गया। हादसे में ट्रक ओर एम्बुलेंस की भिड़ंत हो गई जिसमें एक ही ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई। दरअसल घटना छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले की है। पुलिस ने बताया कि शनिवार को मकड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत कोंडागांव-जगदलपुर मार्ग पर बड़गांव गांव के पास घटना उस वक्त हुई, जब एक ही परिवार के तीन लोग एंबुलेंस से एक शिशु के शव को लेकर घर जा रहे थे। हादसे में एंबुलेंस चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल एंबुलेंस चालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के समय व्यक्ति, उसकी पत्नी और मां बस्तर जिले के डिमरापाल स्थित एक सरकारी मेडिकल कॉलेज से दंपति के एक महीने के बच्चे का शव लेकर घर लौट रहे थे क्योंकि इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। लेकिन विपरीत दिशा से आ रहे तेज गति वाले ट्रक ने एंबुलेंस को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि इस हादसे में तीन लोगों की जान चली गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और घायल चालक (30) को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और तीन लोगों के शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है। इस मामले में मृतकों की पहचान जिले के सोदमा गांव निवासी रामेश्वर नाग (35), उनकी पत्नी अनीता (30) और मां सोनबती (60) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि ट्रक चालक का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है, जो घटना के बाद मौके से भाग गया। अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।

- Advertisement -

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!