Chhattisgarh News : 11 केवी लाइन के फॉल्ट को सुधार रहा आउटसोर्स लाइन मेन की मौत, अचानक दे दी गई बिजली सप्लाई

Rashtrabaan

गरियाबंद, राष्ट्रबाण। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आए जहां 11 केवी लाइन के फॉल्ट को सुधार रहे इलेक्ट्रिशियन की अचानक बिजली सप्लाई शुरू होने से मौत हो गई। करंट इतना तेज था कि लाइन मेन पोल पर ही चिपक गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना शनिवार सुबह 9 बजे की बताई जा रही है। जानकारी में देवभोग थाना पुलिस ने बताया की मूचबहाल क्षेत्र में बीते शुक्रवार को तेज बारिश होने के कारण वहां की लाइन में फॉल्ट आ गया था जिसे ठीक करने के लिए शनिवार को मैकेनिक गजेंद्र मांझी को भेजा गया इंस्यूलेटर का फ्यूज बनाने के लिए वो परमिट लेकर 11 केवी लाइन के पोल पर चढ़ा। लेकिन अचानक ही बिजली सप्लाई कर दी गई जिससे वह बुरी तरह झुलस गया।

- Advertisement -

विद्युत वितरण केंद्र की लापरवाही से गई लाइन मेन की जान

- Advertisement -

लाइन मेन जैसे ही लाइन में आए फॉल्ट को सुधारने पोल पर चढ़ा वैसे ही बिजली की सप्लाई शुरू कर दी गई। जिससे वह पोल पर ही चिपक गया,ओर बिजली लाइन से चिंगारी निकलने लगी।
लोगों ने तुरंत बिजली विभाग को इसकी सूचना दी, जिसके बाद विद्युत सप्लाई बंद की गई। अचानक बिजली सप्लाई शुरू करने को लेकर विद्युत वितरण कंपनी पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं। जबकि स्थानीय लोगों का कहना है की विद्युत वितरण की लापरवाही से ही लाइन मेन की जान गई है।

- Advertisement -

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!