Chhattisgrh News: छत्तीसगढ़ के यूट्यूबर देवराज पटेल की सड़क हादसे में मौत

Rashtrabaan
Highlights
  • दिल से बुरा लगता है' वीडियो के बाद लोगों के दिलो में बनाई थी जगह

छत्तीसगढ़, राष्ट्रबाण। अपने एक वीडियो से लाखों लोगों के दिलो में अपनी जगह बनाने वाले देवराज पटेल की सड़क हादसे का शिकार हो गए हैं इस हदस में उनकी मौत हो चुकी है। दरअसल देवराज पटेल ‘दिल से बुरा लगता है’ है वीडियो के बाद चर्चाओं में आये थे जिसके बाद उनके सभी वीडियो लोगों को काफी पसंद आने लगे थे। जानकारी के अनुसार रायपुर के लाभांडी चौक के पास हुए सड़क हादसे में देवराज पटेल की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि एक अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी थी जिस पर यूट्यूबर देवराज पटेल सवार था। इस हादसे में देवराज की जान चली गई।

छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल ने प्रकट किया दुःख

छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यूट्यूबर देवराज पटेल की मौत पर दुख जताया है। भूपेश बघेल ने ट्वीट कर लिखा कि “दिल से बुरा लगता है” से करोड़ों लोगों के बीच अपनी जगह बनाने वाले हम सबको हंसाने वाले देवराज पटेल आज हमारे बीच से चले गए। इस बाल उम्र में अद्भुत प्रतिभा की क्षति बहुत दुखदायी है। ईश्वर उनके परिवार और चाहने वालों को यह दुःख सहने की शक्ति दे।

महासमुंद के रहने वाल थे देवराज पटेल

मशहूर यूटूबर देवराज पटेल महासमुंद के रहने वाले थे।वहीं घटना तेलीबांधा थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। जबकि देवरज पटेल मूल रूप से महासमुंद जिले के रहने वाल थे। हालांकि, देवराज का छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में वीडियो बनाने के कारण आना-जाना लगा रहता था। बता दें कि सोमवार को देवराज वीडियो बनाने के सिलसिले में रायपुर आ रहे थे। तभी लाभांडी इलाके में एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।

घटना स्थल पर ही देवराज पटेल की हुई मौत

सड़क हादसा इतना खतरनाक था की देवराज की मौके पर ही मौत हो गई।देवराज पटेल के घर के सदस्यों की बात करें तो उनके पिता किसान थे। जबकि देवराज की उम्र महज 21 साल थी। बताया जा रहा है कि वह बीए फाइनल ईयर स्टूडेंट का छात्र था।

- Advertisement -
error: Content is protected !!