छिंदवाड़ा, राष्ट्रबाण। छिंदवाड़ा अंजुमन कमेटी सदर के चुनाव आज संपन्न हुए, जिसमें अमसाल खान 30 वोटों से विजई घोषित हुए। उक्त चुनाव अंजुमन इंग्लिश मीडियम स्कूल में पूर्व अंजुमन कमेटी और सदर की निगरानी में संपन्न कराए गए। जिसमें पुलिस प्रशासन का महकमा मौजूद रहा। गौरतलब हो कि उक्त चुनाव में सात मस्जिदों से पांच- पांच मेंबर ड्रा के माध्यम से चुने गए थे, चुने गए 35 मेंबरों में से दो मेंबरों ने सदर पद के लिए नामांकन दाखिल किया था। जिनके बीच आज मतदान हुआ। इस मतदान में अमसार खान को 30 मत मिले, वहीं फारूक रजा को चार मत मिले। इस तरह से अंजुमन कमेटी के सदर के रूप में अमसाल खान विजय घोषित हुए।
See also Itarsi News: यात्रियों से भरी बस पलटी, दर्जनों यात्री हुए घायल बैतूल से इटारसी जा रही थी बस