छिंदवाड़ा, राष्ट्रबाण। छिंदवाड़ा की अमरवाड़ा विधानसभा में भाजपा ने बड़ा खेल खेला है। अमरवाड़ा में अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मोनिका बट्टी ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है। दरअसल मंगलवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सामने उन्होंने ने भाजपा की प्राथमिक सदस्यता ली है। इसके साथ ही मोनिका ने अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से भी इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि मोनिका छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा विधायक रहे मनमोहन शाह बट्टी की बेटी हैं। जहां कोरोना काल में पिता की मौत के बाद मोनिका ने अपने पिता का राजपाठ संभाला था, ऐसे में अचानक उनका भाजपा में शामिल होना कई बड़े इशारे कर रहा है। बहरहाल मोनिका बट्टी के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू भी शामिल थे।
तो क्या अमरवाड़ा से मोनिका को दी जाएगी टिकिट…
अमरवाड़ा में अचानक हुए इस राजनेतिक बदलाव के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है। वहीं यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि अमरवाड़ा से मोनिका बट्टी को आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अमरवाड़ा का प्रत्याशी घोषित किया जा सकता है।