Chhindwara News: दामाद ने रची थी सास के घर चोरी की साजिश: उमरानाला में हुई लाखों की चोरी का खुलासा, 1 नाबालिग सहित 4 आरोपी पुलिस ने पकड़े

Rashtrabaan

छिंदवाड़ा,राष्ट्रबाण। मोहखेड़ थाने की पुलिस चौकी उमरानाला में हुई लाखो की चोरी का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। दरअसल इस चोरी की घटना को अंजाम देने में घर का दमाद ही शामिल था। प्रेसवार्ता के दौरान पुलिस ने चोरी की घटना में संलिप्त 1 नाबालिग सहित 4 आरोपियों के पास से चोरी की गई सामग्री एवं नगदी जप्त किया है। मीडिया से चर्चा के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव उइके ने बताया कि चोरी की वारदात को अंजाम देने के दौरान आरोपियों ने टाइल्स कटर का इस्तेमाल कर घर मे लगा ताला काटा था और चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। गौरतलब है कि 15 जुलाई को कुसुम बाई दाडे ने उमरानाला चौकी में पहुँचकर शिकायत दर्ज कर बताया था कि वह दोपहर में घर पर ताला लगाकर बैंक आई थी जहां अज्ञात चोरों ने उनके घर से 51 हजार नगद एवं सोने चांदी के जेवरों पर हाथ साफ कर दिया है। पुलिस द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए एक पुलिस टीम का गठन किया गया जिसमें पुलिस ने सदेंह के आधार पर 4 आरोपियों से पूछताछ की जहां चारो आरोपीयो ने अपना जुर्म कबुल किया।

- Advertisement -


यह आरोपी धराए…
बड़ी ही चालाकी से चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों में पुलिस ने दुर्गेश पिता रेवाराम सनरकार (27) अजय पिता रामकुमार उइके(23) मुकेश पिता गजानन ठाकरे(दामाद)(35) एक नाबालिग को हिरासत में लिया गया। चोरी किए गए सोने चांदी की मशरूका दुर्गेश के घर से बरामद किए गए। वहीं इसी घर के दमाद के मुकेश ठाकरे के घर से नगदी व सोने चांदी के आभूषण बरामद किए गए।

- Advertisement -

इन पुलिस कर्मियों का रहा महत्वपूर्ण योगदान

- Advertisement -

चोरी की वारदात के बाद अपनी सजगता एवं मुखबिरों को सक्रिय कर चोरों को पकड़ने में मोहखेड़ थाना प्रभारी गोपाल घासले,उमरानाला चौकी प्रभारी एकता सोनी,सऊनि अरविंदर बघेल,सऊनि सुरेंद्र प्रताप यादव,सऊनि संजय ठाकुर, आरक्षक,रामकिशोर,भगवत,अमित, आदित्य,रोहित एवं संजय का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

- Advertisement -

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!