Chhindwara News: नरोत्तम मिश्रा व सुशील मोदी बंटी साहू की नामांकन रैली में होंगे शामिल, जनसभा को करेंगे संबोधित

Rashtrabaan

छिंदवाड़ा,राष्ट्रबाण। छिंदवाड़ा में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर दिग्गज नेताओं का आवागमन शुरू हो गया है। ऐसे में बीते दिन अमित शाह के आगमन के बाद 30 अक्टूबर को गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा एवं बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी छिंदवाड़ा आ रहे हैं। वह भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू की नामांकन रैली में शामिल होंगे, जहां भव्य रैली में शामिल होकर वह जन सभा को संबोधित करेंगे। ज्ञात हो कि भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू 30 अक्टूबर को अपना नामांकन जमा करेंगे। कार्यवाहक जिला अध्यक्ष प्रियवर सिंह ठाकुर ने बताया कि भाजपा 30 अक्टूबर को छिंदवाड़ा में भाजपा विधानसभा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू की नामांकन रैली का आयोजन कर रही है। भाजपा की नामांकन रैली श्याम टाकीज राम मंदिर से शुरू होगी जो शहर के मुख्य मार्गों से निकलेगी। ठाकुर ने बताया कि रैली के बाद दोनों नेता सभा को संबोधित करेंगे। बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी आज आएंगे। कार्यालय मंत्री अलकेश लांबा ने बताया कि बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी रविवार को अपने प्रवास कार्यक्रम के तहत छिंदवाड़ा पहुंचेंगे। मोदी छिंदवाड़ा में नामांकन रैली में शामिल होंगे। वे जिले की सातों विधानसभा क्षेत्रों में दौरा करते हुए चुनाव प्रचार के साथ विशेष रूप से छिंदवाड़ा विधानसभा में मोर्चा संभालेंगे।

- Advertisement -
error: Content is protected !!