छिंदवाड़ा,राष्ट्रबाण। मध्यप्रदेश में जैसे जैसे ही विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं,वैसे वैसे ही चुनावी सरगर्मी दिखने लगी है। वहीं पोस्टर वॉर की राजनीति ने भी तूल पकड़ लिया है। ऐसा ही मामला छिंदवाड़ा में देखने को मिला जहां एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं द्वारा सीएम का विवादित पोस्टर लगाते हुए पकड़ा गया। दरसल छिंदवाड़ा पूर्व सीएम कमलनाथ के पोस्टर छिंदवाड़ा में देखने को मिले थे जिसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पोस्टर लगाए जा रहे हैं जिसको लेकर सोमवार को जमकर बवाल हुआ। दरअसल भाजपा का आरोप है कि यह पोस्टर एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष शहर के पदाधिकारियों के साथ यह पोस्टर लगा रहे थे। जिनको भाजपा कार्यकर्ताओं ने ओवर ब्रिज के पास रंगे हाथों पकड़ लिया। वही इस मामले पर भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ कोतवाली पहुंचे और तत्काल सीएम का विवादित पोस्टर लगाने वाले एनएसयुआई पदाधिकारियों पर एफआईआर की मांग करने लगे। इस दौरान काफी देर तक भाजपा के पदाधिकारी कोतवाली पर धरने पर बैठे रहे बाद में उन्होंने अपना शिकायती ज्ञापन भी दिया।