Chhindwara News: एसडीएम पद से इस्तीफा हुआ मंजूर, निशा बांगरे कांग्रेस में होंगी शामिल

Rashtrabaan

छिंदवाड़ा, राष्ट्रबाण। लगातार चल रही अटकलों के बाद आखिरकार एसडीएम पद से इस्तीफा देकर निशा बांगरे कांग्रेस में शामिल होने जा रही हैं। दरअसल एसडीएम पद से इस्तीफा देकर चर्चा में आईं पूर्व प्रशासनिक अधिकारी निशा बांगरे बुधवार को कमलनाथ से मिलने पहुँची थीं। वहीं मध्‍य प्रदेश कांग्रेस प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने मीडिया से बातचीत में यह जानकारी दी है कि वह कांग्रेस में शामिल होने जा रही हैं। उल्‍लेखनीय है कि इससे पहले बुधवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ से मुलाकात की है। पूर्व मुख्यमंत्री के शिकारपुर स्थित निवास पर नाथ ने बुधवार दोपहर को निशा बांगरे से कुछ देर चर्चा की। माना जा रहा है कि निशा ने आमला से अपने टिकट को लेकर कमल नाथ से चर्चा की। निशा का नाम बैतूल जिले की आमला विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ने को लेकर सामने आया था। इस सीट पर कांग्रेस अपना अधिकृत प्रत्याशी भी घोषित कर चुकी है। उन्होंने कुछ महीने पहले विवाद के चलते एसडीएम पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद राज्य शासन ने उनका इस्तीफा सोमवार को मंजूर किया है। दोनों की मुलाकात के बाद फिलहाल ज्यादा कुछ सामने नहीं आ सका है। अब उम्‍मीद यह जाहिर की जा रही है कि न‍िशा को कांग्रेस अपना उम्‍मीदवार बना सकती है।

- Advertisement -
error: Content is protected !!