Bhopal News: शिवराज सरकार ने कर्ज कहां खर्च किया है इसकी जांच करेंगे: कमलनाथ

Rashtrabaan
Highlights
  • हम जैकलीन को नहीं लाए, क्या जांच करोगे: नरोत्तम मिश्रा
  • पूर्व सीएम कमलनाथ ने पे्रसवार्ता में किसानों के लिए किए 5 बड़े ऐलान

भोपाल, राष्ट्रबाण। बुधवार को भोपाल में पीसीसी में आयोजित प्रेसवार्ता में पूर्व सीएम कमलनाथ शिवराज सरकार पर जमकर बरसे। पीसीसी में हुई प्रेसवार्ता में नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह, वचन पत्र समिति के अध्यक्ष डॉ. राजेंद्र सिंह, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, सुरेश पचौरी, शोभा ओझा, केके मिश्रा के अलावा अन्य कांग्रेस नेता शामिल हुए। प्रेसवार्ता में उन्होंने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि बीजेपी सरकार ने जो कर्ज लिया है, वो खर्च कहां हुआ? हम सरकार में आकर इसकी जांच करेंगे। हमें कर्ज का हिसाब चाहिए। पूर्व सीएम ने कहा, हम नर्मदा सेवा सेना बना रहे हैं। यह गैर राजनीतिक है। 28 इलाकों में जहां से नर्मदा गुजरती है, वहां सदस्य बनाए जाएंगे। सीएम शिवराज सिंह चौहान भी इसके सदस्य बन सकते हैं, मुझे ऐतराज नहीं है। अगर वे मान जाएं कि नर्मदा में रेत का धंधा बंद हो जाएगा तो मैं शिवराज सिंह को भी इसका सदस्य बनने के लिए आमंत्रित करता हूं। पूर्व सीएम कमलनाथ के बयान पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भोपाल में अपने आवास पर कहा, हमने कोई भी आईफा अवॉर्ड नहीं कराया, न हम जैकलीन को लाए, न सलमान को लाए, क्या जांच कराओगे। नर्मदा सेवा सेना बनाने की घोषणा पर गृहमंत्री बोले, कमलनाथ जब मुख्यमंत्री थे, तब नर्मदा में खूब अवैध खनन हुआ।

- Advertisement -

पूर्व सीएम कमलनाथ ने देरी से पहुंचने पर माफी मांगी
पूर्व सीएम कमलनाथ पीसीसी में तय समय से देरी से पहुंचे। इसके लिए उन्होंने माफी मांगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की घोषणाओं और हाल ही में लाई गईं योजना पर उन्होंने कहा, यह सब प्रलोभन देने और अपने पाप धोने की योजनाएं हैं। लोग भी जानते हैं। 4 महीने बाद जनता इन्हें विदा करने वाली है। अगर मेरे कारण गैस सिलेंडर 500 रुपए हो गया तो मुझे खुशी होगी कि इसका श्रेय मुझे जाएगा।

- Advertisement -

ठेकेदारों से 25 प्रतिशत कमीशन एडवांस लिया जा रहा
प्रेसवार्ता में पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि 3.30 लाख करोड़ का कर्ज लिया, अभी 10 हजार करोड़ का कर्ज लिया जा रहा है। इन पैसों से क्या किया? मेरा प्रश्न साफ है जो इतना कर्ज लिया है, उसका हमें हिसाब चाहिए। बड़े-बड़े ठेके दिए और 25 प्रतिशत कमीशन एडवांस में लिया। अभी बड़े-बड़े शिलान्यास इसीलिए किए जा रहे हैं, ताकि एडवांस कमीशन लिया जा सके।

- Advertisement -

पूर्व सीएम कमलनाथ ने किसानों के लिए की 5 घोषणा
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में किसानों के लिए 5 ऐलान भी किए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार आने पर वे इन्हें लागू करेंगे।

- Advertisement -
  • 5 हॉर्स पावर तक के सिंचाई पंपों के बिजली बिल माफ।
  • बिजली का बकाया बिल माफ।
  • किसानों का कर्ज होगा माफ।
  • आंदोलनों के दौरान दर्ज केस वापस लिए जाएंगे।
  • 12 घंटे निर्बाध बिजली दी जाएगी।

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!