Chhindwara News: चौरई में बाघ की दहशत, खेत में किया बछड़े का शिकार, ग्रामीणों में मचा हड़कंप

Rashtrabaan

छिंदवाड़ा,राष्ट्रबाण। चौरई रेंज में एक बार फिर बीती रात को बाघ ने फिर खेत में बंधे बछड़े का शिकार किया है घटना की जानकारी लगने के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। गौरतलब हो कि पूर्व वनमण्डल के अंतर्गत आने वाले चौरई रेंज के ग्राम कुकडई ( सांख) मंगलवार की दरमियान रात लगभग 3 बजे के आसपास खेत मे बंधे बछड़े का शिकार कर लिया है। सुबह के वक्त किसान जब अपने खेत मे पहुंचा तो उसे मृत अवस्था मे बछड़े का शव नजर आया। तत्काल किसान द्वारा वन विभाग को इस मामले की सूचना दी गई। मौके पर पहुंचकर वन विभाग की टीम ने खेत के आसपास मुआयना किया, जहां खेत मे बाघ के पगमार्क नजर आए । उसके बाद वन विभाग ने क्षेत्र में अलर्ट जारी कर दिया है । दरअसल बीते कुछ माह से रेंज में बाघ की दहशत कायम है बाघ ने लगभग 2 दर्जन से अधिक मवेशियों का शिकार कर चुका है। चार दिन पूर्व बाघ ने दो भैंसों का शिकार किया था। वन विभाग ने ग्रामीण क्षेत्र में अलर्ट जारी कर दिया है ।

- Advertisement -

पेंच नेशनल पार्क होने के वजह से बना हुआ मूवमेन्ट

- Advertisement -

दरअसल चौरई रेंज में आए दिन वनप्राणियों द्वारा शिकार के मामले सामने आ रहे है। विभाग के अधिकारियों के अनुसार माने तो पेंच नेशनल पार्क होने की वजह से बाघ समेत अन्य वनप्राणियों की मूवमेन्ट बनी हुई होती है। पेंच नेशनल पार्क के जंगलो में बाघ शिकार की तलाश में गांव की तरफ अपना रुख कर लेता है। और उसे जो भी पालतू मवेशी नजर आता है वह उसको अपना निवाला बना लेता है।

तीसरी आंख से रखी जाएगी बाघ पर नजर

- Advertisement -

वन विभाग अब जिस जगह पर बाघ ने शिकार किया है उसे चिन्हित कर उस जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाकर बाघ की निगरानी रखने की तैयारी कर रहा है। अब देखना होगा कि वन विभाग के यह प्रयास कितना सफल हो पाते है ।

- Advertisement -

विभाग के अनुसार क्षेत्र में 4 से 5 बाघ होने की संभावना

- Advertisement -

वन विभाग के अधिकारियों की माने तो चौरई रेंज के विभिन्न क्षेत्र में जिस प्रकार शिकार की घटनाएं सामने आ रही है उससे अंदाजा लगाया जा रहा है। क्षेत्र में 4 से 5 बाघ हो सकते है।

- Advertisement -
error: Content is protected !!