Damoh News: एमपी में तेज बारिश से टूटा तेंदूखेड़ा जलाशय, कई जिलों में बाड़ जैसे हालात

Rashtrabaan

दमोह,राष्ट्रबाण। मानसून ने पूरे देश में अपना डेरा जमा लिया ऐसे में गुजरात के बाद अब मध्यप्रदेश में भी बाढ़ जैसे हालात बन रहे हैं भारी बारिश से कहीं जलाशय भर रहे हैं तो कुछ इलाकों में चला सर टूटने तक की सूचना प्राप्त हो रही है ऐसा ही मामला दमोह के तेंदूखेड़ा के सामने आया जहां जलाशय टूटने के बाद 2 गांव को खाली करवा दिया गया। ऐसे में मौसम विभाग भी लगातार मौसम की अपडेट बना कर रखे हुए हैं दरअसल सोमवार रात 8 बजे तेंदूखेड़ा पौड़ी जलाशय के अचानक फूट जाने से पास के दो गांवो के खेत खलियान ओर घरों मैं बारिश के पानी का जमाव हो गया। किसी बड़ी आशंका को देखते हुए प्रशासन ने बीती रात ही दोनों गांव खाली करा लिए और सुरक्षा के तमाम इंतजाम कर दिए थे। इस दौरान पुलिस प्रशासन ने जेतगढ़ मार्ग पर एक टीम लगा दी है। जानकारी के अनुसार दमोह जिले के तेंदूखेड़ा ब्लॉक में 30 साल पहले बड़े जलाशय के फूटने से दो गांव डूब गए हैं। भारी बारिश की आशंका को देखते हुए पौड़ी जलाशय फूट जाने से पहले पुलिस-प्रशासन ने पौड़ी और जेतगढ़ ग्राम खाली कराए थे। 30 साल पहले इस जलाशय का निर्माण कराया गया था। इस जलाशय से एक दर्जन गांव जुड़े बताए जा रहे हैं। सोमवार रात 8 बजे के करीब गांव के लोगों ने क्षेत्रीय अधिकारी को इस बात की सूचना दी की इस जलाशय के एक छोर से पानी का रिसाव हो रहा है। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे जल संसाधन के अधिकारियों द्वारा जलाशय में हो रहे सीपेज को बंद किया गया लेकिन इसके बावजूद भी जाओ पानी का रिसाव बंद नहीं हुआ तो कलेक्टर द्वारा 2 गांव के लोगों को घर खाली करने की वह अन्य सुरक्षित स्थान पर भेजने का इंतजाम किया जाए आनन-फानन में सभी ग्रामीणों ने अपनी जरूरत का सामान साथ रख अपना घर खाली कर दिया।

error: Content is protected !!