Chhindwara News: नवागत कलेक्टर मनोज पुष्प ने किया पदभार ग्रहण

Rashtrabaan

छिंदवाड़ा, राष्ट्रबाण/ नवागत कलेक्टर मनोज पुष्प ने मंगलवार को पदभार ग्रहण किया है। पदभार अवसर पर सीईओ जिला पंचायत पार्थ जैसवाल, नवागत एडीएम के.सी. बोपचे, सहायक कलेक्टर एवं एसडीएम अमरवाड़ा वैशाली जैन, संयुक्त कलेक्टर ज्योति ठाकुर एवं नवागत संयुक्त कलेक्टर अंकिता त्रिपाठी, नेहा सोनी, सिद्धार्थ पटेल एवं हेमकरण धुर्वे, नगरपालिक निगम आयुक्त राहुल सिंह, डिप्टी कलेक्टर सुधीर जैन व आर.के.मेहरा, उप संचालक कृषि जितेंद्र कुमार सिंह, जिला कोषालय अधिकारी अरुण वर्मा, सहायक संचालक जनसंपर्क नीलू सोनी व तहसीलदार सचिदानंद त्रिपाठी सहित जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे। पदभार लेने के बाद कलेक्टर मनोज पुष्प ने कहा कि शासन की प्राथमिकता ही मेरी प्राथमिकता है शासन की कल्याणकारी योजना जिन लोगों के लिए बनी है उन तक पहुंचे इसी दिशा में वह निरंतर कार्य करेंगे, और बेहतर ढंग से जिले की प्रशासनिक व्यवस्था को संभालेंगे। उन्होंने कहा कि वह हर डिपार्टमेंट का रिव्यूह भी करेंगे,इस अवसर पर उन्होंने कहा कि छिंदवाड़ा पहले भी खूबसूरत था आज भी है।

- Advertisement -

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!