दतिया,राष्ट्रबाण। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव आते ही एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। वहीं कुछ नेता भरी सभा मे अपनी भाषा पर भी नियंत्रित नही रह पा रहे हैं। ऐसा ही मामला दतिया जिले के भांडेर से प्रकाश में आया है, जहां कांग्रेस नेता एवं पूर्व विधायक फूल सिंह बरैया ने गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा पर आपत्तिजनक बयान दिया है। बरैया ने गृहमंत्री को चुनौती देते हुए अभद्र भाषा का उपयोग किया है। दरअसल भांडेर में मंडलम सेक्टर में कांग्रेस की बैठक का आयोजन किया गया था जिस बैठक में कांग्रेस नेता एवं सहित पूर्व विद्यायकफूल सिंह बरैया ने अपने भाषण के दौरान गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को निशाना बनाया। भाषण देते हुए बरैया ने कहा कि मैं प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को चुनौती देता हूं कि अगर वह अपने बाप से पैदा है, उसकी रगों में उसका खून है तो आजा मैदान में और इस बार जीत कर दिखा दे। बरैया ने कहा कि पिछली बार गलती हो गई थी, हमें पता नहीं था कि पुलिसवाले बटन दबा देंगे। मैं आपसे कहना चाहता हूं कि इस बार कांग्रेस की सरकार बनेगी, बहुमत से बनेगी। दतिया में इसका हिसाब-किताब पूरा किया जाएगा। इस बयान के बाद कांग्रेस नेता बरैया का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
पहले से दे रहे हैं विवादित बयान…
दरसल दलित नेता एवं कांग्रेस पार्टी के पूर्व विधायक पहले भी कई विवादित बयान दे चुके हैं। इसके पहले भी फूल सिंह बरैया का एक बयान काफी चर्चाओं में रह था,जब उन्होंने कहा था की अगर आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी की 50 से अधिक सीटें आई तो भोपाल में राज भवन के सामने अपने हाथों से मुंह काला कर लेंगे।