Delhi News: टमाटरों के दाम ने बिगाड़ा खाने का स्वाद..160 रुपये किलो हुईं टमाटर की कीमतें

Rashtrabaan
Highlights
  • प्रति सब्जी का रेट 70 से 80 रुपए किलो,मिर्ची ने भी तोड़ा रिकॉर्ड

दिल्ली,राष्ट्रबाण। टमाटर के बड़े दामों के बाद अब मिर्ची ने भी सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। देश के कई हिस्सों में टमाटर की कीमतें 160 रुपये किलो की नई ऊंचाई पर पहुंच गई है। आलम यह है कि दूसरी सब्जियों ने भी लोगों का बजट बिगाड़ दिया है। टमाटर के बढ़ते दामों के बीच लोग अब टमाटर का बायकॉट भी करते दिख रहे हैं। देश के कई हिस्सों में
बारिश के सीजन में सब्जियों की कीमतें आसमान पर पहुंच गई है। खास तौर पर टमाटर की कीमतों ने घर का बजट ही बिगाड़ दिया है। आलम यह है कि देश के कई हिस्सों में टमाटर 120 से 160 रुपए किलो तक में बिक रहा है। मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में टमाटर की कीमतें 160 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई हैं। रायसेन जिला राज्य का सबसे बड़ा सब्जी उत्पादक है। एमपी के अलावा दिल्ली, रायपुर, पटना और कानपुर या लखनऊ सभी जगहों पर टमाटर आम आदमी की पहुंच से दूर है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के साथ ही यूपी के प्रयागराज, लखनऊ में टमाटर की कीमतें 100 रुपये प्रति किलो के करीब हैं। वहीं गोरखपुर में भी भाव 160 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है।
टमाटर के बड़े दामों का कारण बारिश..
टमाटर की कीमतें 160 रुपये तक पहुंचने के बारे में पूछे जाने पर एमपी में रायसेन जिले के कलेक्टर अरविंद दुबे ने बारिश को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि टमाटर की उच्च मांग और कम आपूर्ति के कारण टमाटर की कीमतें बढ़ गई हैं। देशभर में टमाटर की कीमतें ऊंची हैं। रायसेन भी इसका अपवाद नहीं है। किसानों ने टमाटर की कीमतों में बढ़ोतरी के लिए बिचौलियों को जिम्मेदार ठहराया है

- Advertisement -

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!