भारी बारिश के चलते सिवनी में कल बंद रहेंगे सभी स्कूल, जिला शिक्षा अधिकारी ने दिए आदेश

Rashtrabaan

सिवनी, राष्ट्रबाण। सिवनी जिले में हो रही लगातार भारी बारिश को देखते हुए, जिला शिक्षा अधिकारी ने विद्यार्थियों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक महत्वपूर्ण आदेश जारी किया है। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा 08 जुलाई 2025 को जिले के सभी शासकीय और अशासकीय विद्यालयों में, जिनमें सीबीएसई, आईसीएसई, माध्यमिक शिक्षा मंडल और अन्य बोर्ड से संबंधित स्कूल शामिल हैं, विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित कर दिया गया है।
यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय ने यह फैसला छात्र-छात्राओं को बारिश से होने वाली संभावित परेशानी और जोखिम से बचाने के उद्देश्य से लिया है। भारी बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव और आवागमन में बाधा की खबरें सामने आ रही हैं, ऐसे में विद्यार्थियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है।

error: Content is protected !!