डंपर ने युवक को कुचला मौत, डंपर में भरी थी अवैध बजरी, गुस्साए लोगों ने किया चक्काजाम

Rashtrabaan

    जोधपुर, राष्ट्रबाण। जोधपुर के बोरानाडा थाना अंतर्गत एक डंपर ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए एक युवक को कुचल दिया। इस हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि डंपर में अवैध बजरी का परिवहन किया जा रहा था, ऐसे में गुस्साए लोगों ने हादसे के बाद चक्काजाम कर दिया। दरअसल यह हादसा जोधपुर के ड्राइपोर्ट रोड पर हुआ है जब युवक पैदल जा रहा था, चक्काजाम के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों से समझाइश कर रास्ता खुलवाया और शव को मथुरा दास माथुर अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया। मृतक की पहचान विक्रम (21) पुत्र पारसराम भाट निवासी विश्वकर्मा नगर के रूप में हुई। पुलिस ने डंपर को जब्त कर लिया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार विक्रम बाइक में पेट्रोल खत्म होने पर घर से पेट्रोल पंप तक आया था। यहां से पैदल घर जा रहा था। ड्राइपोर्ट रोड पर अवैध बजरी से भरे डंपर ने विक्रम को कुचल दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। चालक डंपर छोड़कर फरार हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि हादसे की सूचना देने पर भी एंबुलेंस समय पर नहीं पहुंची। शव को पिकअप से हॉस्पिटल भिजवाया गया। लोगों ने बताया की यहां रात को 11 बजे से तेज स्पीड में बजरी के डंपर दौड़ते हैं। जबकि दिन के समय 23 नंबर रूट पर चलने वाली बसों का आतंक है। इन्हें कोई रोकने वाला नहीं है। जिस समय हादसा हुआ बजरी के डंपर पर नंबर प्लेट भी नहीं थी। हादसे के बाद सड़क पर दोनों तरफ जाम लग गया। पुलिस ने जेसीबी बुलवाकर डंपर को हटवाने की कोशिश की लेकिन डंपर नहीं हटाया जा सका। बाद में बजरी को खाली कर डंपर को हटवाया।

    error: Content is protected !!