डुंडासिवनी पुलिस की जुए और सट्टे पर दोहरी कार्रवाई: 8 आरोपी गिरफ्तार, नकदी और सट्टा सामग्री जब्त

Rashtrabaan

सिवनी, राष्ट्रबाण। पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता के निर्देश पर जुए और सट्टे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत डुंडासिवनी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों पर जुए के फड़ों पर और एक जगह सट्टे पर दबिश देकर यह सफलता हासिल की।

जुए के दो फड़ों पर कार्रवाई

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन और सीएसपी सिवनी श्रीमती पूजा पाण्डे के निर्देशन में, थाना प्रभारी सतीश तिवारी के नेतृत्व में डुंडासिवनी पुलिस ने 08 जुलाई 2025 को जनतानगर में चल रहे दो जुए के फड़ों पर छापा मारा। मुखबिर की सूचना पर टीम ने घेराबंदी कर 7 जुआरियों को रंगे हाथों पकड़ा। इनके कब्जे से कुल 7530 रुपये नकद और 52 ताश के पत्ते जब्त किए गए। पकड़े गए जुआरियों में रहमत शाह, शेख वकील, शेख फिरोज, मो. नईम, अब्दुल्ला, आशिक खान और अरशद शामिल हैं। सभी के खिलाफ अपराध क्रमांक 321/25 और 322/25, धारा 13 जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है।

सट्टा लिखते एक आरोपी गिरफ्तार

इसी कड़ी में, 09 जुलाई 2025 को डुंडासिवनी पुलिस को ग्राम डुंगरिया में एक व्यक्ति के सट्टा पट्टी लिखने की सूचना मिली। थाना प्रभारी सतीश तिवारी के नेतृत्व में टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सुकरलाल उर्फ मुक्द्दम (45 वर्ष) निवासी ग्राम डुंगरिया को सट्टा लिखते हुए धर दबोचा। उसके पास से 1090 रुपये नकद, 3 सट्टा पट्टी और एक डॉट पेन जब्त किया गया। आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 324/25, धारा 4(क) सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।

कुल जप्ती और सराहनीय कार्य

इस पूरी कार्रवाई में पुलिस ने कुल 8620 रुपये नकद, 52 ताश के पत्ते, तीन सट्टा पट्टी और एक डॉट पेन जब्त किया है। इस सराहनीय कार्य में आरक्षक सुंदर श्याम तिवारी, जयेंद्र सिंह, आरक्षक नितेश राजपूत, कृष्णकुमार भालेकर, विक्रमाकरम देशमुख, सीताराम जावरे और चंद्रदीप हिवारे की महत्वपूर्ण भूमिका रही। डुंडासिवनी पुलिस द्वारा जुए और सट्टे के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है।ष भूमिका रही।

Read Alos : सिवनी: बोरवेल तार चुराने वाला शातिर चोर गिरफ्तार, ₹10,700 का सामान बरामद

error: Content is protected !!