‘हीरो’ चेयरमैन के घर ईडी ने मारा छापा

Rashtrabaan
Highlights
  • कंपनी के गिरे शेयर, मनी लॉन्ड्रिग केस का मामला

नई दिल्ली, राष्ट्रबाण। टू-व्हीलर बनाने वाली चर्चित कंपनी हीरो मोटोकॉर्प के कार्यकारी अध्यक्ष पवन मुंजाल पर प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ा एक्शन लिया है। ईडी ने पवन मुंजाल के घर और अलग-अलग दफ्तर में छापेमार कार्यवाही की है। यह छापेमारी मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम के प्रावधानों के तहत की गई है। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार प्रवर्तन निदेशालय ने हीरो मोटोकॉर्प के अध्यक्ष और सीईओ के खिलाफ मामला दर्ज किया है। ईडी ने यह कार्यवाही डिपार्टमेंट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस मामले से इनपुट मिलने के बाद की। डीआरआई ने पवन मुंजाल के एक करीबी को भी एयरपोर्ट पर बड़ी मात्रा में अघोषित विदेशी मुद्रा के साथ पकड़ा था। इस बीच हीरो मोटोकॉर्प के शेयर क्रैश हो गए। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन कंपनी के शेयर करीब 5 प्रतिशत तक टूटकर 3032.10 रुपये के स्तर पर आ गए। बता दें कि आज ही शेयर ने 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर भी टच किया था। शेयर का उच्चतम स्तर 3242.85 रुपये है।

error: Content is protected !!