शिक्षा मंत्री राजेंद्र सिंह यादव के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी, मिड डे मील की ठिकानों की हो रही छानबीन

Rashtrabaan

जयपुर, राष्ट्रबाण। ईडी की छापेमार कार्यवाही अब छत्तीसगढ़ सीएम अशोक गहलोत के मंत्री राजेन्द्र यादव के ठिकानों पर पहुँच गई है। दरअसल मंगलवार को जयपुर-कोटपुतली में राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री के आवास समेत कई ठिकानों पर छापेमारी की है। इस छापेमारी में बताया जा रहा है कि मिड-डे मील घोटाले को लेकर यह छापेमार कार्यवाही जारी है। दिल्ली से आई टीमों ने सुबह 10 से अधिक ठिकानों पर एक साथ छापेमारी शुरू की। मंत्री, उनके रिश्तेदारों के आवासों और कंपनियों पर जांच एजेंसी की टीमें पहुंचीं हैं। ये ठिकाने कोटपुतली, जयपुर, बहरोर और विराटनगर में मौजूद हैं। स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि यादव के कुछ करीबियों के घरों पर भी छापा पड़ा है। राज्य में मिड डे मील में हुए कथित घोटाले और मनी लॉन्ड्रिंग की चल रही जांच के तहत कोटपुतली के विधायक के कई ठिकानों पर एक साल पहले इनकम टैक्स विभाग ने भी छापेमारी की थी। 7 सितंबर 2022 को यादव, उनके परिवार, बेटे मधुर यादव के जयपुर, कोटपुतली, गुड़गांव और उत्तराखंड में 53 संपत्तियों पर छापेमारी की गई थी।

- Advertisement -

मिड डे मील में दिया खराब क्वालिटी का समान…

- Advertisement -

आरोप है कि शिक्षा मंत्री ने सरकारी स्कूलों के लिए मिड डे मील स्कीम के ठेके रिश्तेदारों से जुड़ी कंपनियों को ऊंची कीमत पर दिए लेकिन बच्चों को खराब क्वालिटी का सामान दिया जा रहा था। 2018 में जब यह सब हो रहा था तब विधायक फूड पैकेजिंग और उत्पादन कंपनी के एमडी थे। ईडी सर्च के बीच राजेंद्र यादव से संपर्क नहीं हो सका है। हालांकि, उन्होंने पिछले साल इनकम टैक्स की छापेमारी के बाद आरोपों से इनकार किया था। खबर लिखे जाने तक ईडी अधिकारियों ने कोई बयान नहीं जारी किया था।

error: Content is protected !!