नोएडा, राष्ट्रबाण। नोएडा में आज उस समय अफरा-तफरी मच गई जब बीच सड़क से अचानक आग की लपटें निकलने लगी। हालाकि इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नही है लेकिन एक बाइक जलकर खाक हो गई है। भीषण आग की लपटों को देखकर लोग घटनास्थल से दूर भागते दिखे। यह बीटा-2 थाना क्षेत्र की घटना है। आग लगने के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। नोएडा के सीएफओ ने बताया, ‘आग लगने की सूचना दोपहर 2:58 बजे मिली। आइजीएल गैस की पाइपलाइन फट जाने से यह हादसा हुआ। सीएनजी लीकेज की वजह से आग लग गई। तत्काल प्रभाव से दमकल की गाड़ियां रवाना हुई हैं। वहां जाकर देखा गया कि अवैध खुदाई चल रहा था। अधिकारी ने आगे बताया, ‘खुदाई के बारे में आइजीएल के अधिकारियों को बताया नहीं गया था। गैस पाइपलाइन को बंद नहीं किया गया था। इसी वजह से आग लग गई है। हमारे कर्मचारियों ने आग पर काबू पा लिया है। आइजीएल से बातचीत कर के गैस पाइपलाइन को बंद करा दिया गया है। इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। लेकिन एक बाइक जल गई है।’
सड़क के अंदर से निकलने लगी आग,एक बाइक जलकर खाक, आसपास इलाके में अफरा-तफरी
