मिड-डे मील में मिले मोटे-मोटे कीड़े: गोरखपुर के सरकारी स्कूल में खाना खाते ही 20 बच्चे पड़े बीमार

Rashtrabaan
Highlights
  • स्कूल पहुँचकर अभिभावकों ने किया जमकर हंगामा,प्रशासन मुस्तेद

गोरखपुर, राष्ट्रबाण। सरकारी स्कूलों में मिड-डे मील की व्यवस्था सरकार द्वारा जारी की गई है। लेकिन अक्सर ही इस भोजन की गुणवत्ता पर सवाल खड़े होते रहे हैं। ऐसे में गोरखपुर के सरकारी स्कुल से फिर एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां कंपोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय सराय गुलरिहा में दोपहर के भोजन में राजमा-चावल परोसा गया। राजमा में कीड़े पड़े थे।खाना आते ही कीड़े देख बच्चों ने उल्टियां करनी शुरू कर दी। उन्हें नजदीकी अस्पताल भेजा गया है। जैसे ही बच्चे बीमार पड़े वैसे ही यह खबर पूरे गांव तक फैल गई। जिसके बाद स्थानीय प्रशासन मुस्तेद हो गया। कई आला अधिकारी मौके पर पहुँच गए जिन्होंने बच्चों को उपचार हेतु अस्पताल पहुँचाया। दरअसल नगर क्षेत्र और चरगांवा क्षेत्र में मध्याह् भोजन वितरण की जिम्मेदारी अक्षय पात्र फाउंडेशन को दी गई है। शनिवार के दिन भी एजेंसी के कर्मचारी कंपोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय सराय गुलरिहा में भोजन लेकर पहुंचे थे। भोजन करते ही स्कूल में मौजूद​ किसी बच्चे के पेट में दर्द शुरू हो गया तो किसी को उल्टियां होने लगी। जबकि, कई बच्चों ने भोजन करते ही चक्कर आने की भी शिकायत की।

- Advertisement -

राजमा-चावल और आलू की सब्जी से बच्चे हुए बीमार..

- Advertisement -

दरअसल उक्त कंपनी द्वारा शनिवार के मिड-डे मील में राजमा-चावल एवं आलू की सब्जी बच्चों को परोसी गई थी। राजमा चावल खाते ही बच्चों को उल्टियां होने लगी,ऐसे में जब खाने का कंटेनर देखा गया तो राजमा चावल में मोटे मोटे कीड़े तैर रहे थे। जबकि बर्तन के आसपास भी कीड़े रेंगते हुए देखे गए। भोजन की हालत देखकर बाकी बच्चों ने खाना खाने से इंकार कर दिया।

- Advertisement -

कंटेनर लेकर भागने लगे कमर्चारी..
बच्चों के भोजन में कीड़े मिलने के बाद जहां प्रशासन सक्ते में हैं तो वहीं स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश देखा गया। वहीं राजमा चावल के कंटेनर में कीड़े देखकर अक्षय फाउंडेशन के कर्मचारियों द्वारा राजमा चावल का कंटेनर हटाने का प्रयास किया गया। हालाकि ग्रामीणों ने वह कंटेनर हटाने नही दिया।

- Advertisement -

20 बच्चों से अधिक का स्वास्थ्य हुआ खराब…

- Advertisement -

कीड़े लगा भोजन करने के बाद बीमार बच्चों में अर्चना (8), प्रियंका (8), दुर्गा (7), अनुष्का (8) समेत करीब 20 बच्चों को अस्पताल भेजा गया है।

- Advertisement -

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!