नवरात्र के पहले दिन जारी होगी कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली सूची, एमपी में श्राद्ध के बाद होगी नामो की घोषणा

Rashtrabaan

नई दिल्ली, राष्ट्रबाण। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की डेट की घोषणा कर दी गई है। वहीं कांग्रेस द्वारा अब तक अपने प्रत्याशियों की घोषणा नही की है, इसी बीच कांग्रेस नेता रणदीप सुरेजवाला ने मीडिया के सामने कहा कि है कि नवरात्र के दूसरे दिन वह अपने प्रत्याशियों की घोषणा करेंगे। दरअसल मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव पर केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक आज दिल्‍ली में हुई। बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सांसद राहुल गांधी, के.सी. वेणुगोपाल और अन्य पार्टी नेता शामिल हुए। कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि बैठक में काफी सीटों पर चर्चा हुई और बहुत सकारात्मक चर्चा हुई। उन्‍होंने कहा कि जिस प्रकार से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष समन्वय बना रहे हैं, यह दर्शाता है कि कांग्रेस मध्य प्रदेश में एक अप्रत्याशित जीत की ओर कदम बढ़ा रही है। वहीं मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के उम्मीदवारों की सूची की घोषणा पर मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमल नाथ ने कहा कि अभी हमने लगभग 60 सीटों पर चर्चा की है, फिर से हमारी बैठक होगी, तभी लिस्ट फाइनल करेंगे। हम बाद अपनी सूची की घोषणा करेंगे। हम उस रफ्तार से चल रहे हैं कि 15 अक्टूबर को हम अपनी सूची की घोषणा कर सकें।

- Advertisement -

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!