Guna News: कुत्ते से ज़्यादा हैवान इंसान, पिल्ले को उठाकर पटका फिर कुचल दिया सिर

Rashtrabaan
Highlights
  • वीडियो वायरल होने के बाद शिवराज और सिंधिया ने लिया ऐक्शन

गुना, राष्ट्रबाण। मध्यप्रदेश में एक हैवानियत के हदें पार कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। घटना में देखा जा सकता है कि एक शख्स द्वारा कितनी बर्बता से कुत्ते के पिल्ले को उठाकर पटका गया, इसके बाद भी उसका मन नही भरा तो उसने पैरों से उसका सिर कुचल दिया। पूरा मामला गुना जिले का बताया जा रहा है। घटना का सीएम शिवराज और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने संज्ञान लिया है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संज्ञान लिया है। सिंधिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर मुख्यमंत्री को टैग करते हुए लिखा है कि यह भयावह और परेशान करने वाला है। जवाब में CM ने लिखा है कि सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिम्मेदार व्यक्ति को परिणाम भुगतने होंगे। इस मामले में रविवार को पुलिस ने गुना स्थित राधापुर कॉलोनी निवासी आरोपी मृत्युंजय जादौन को गिरफ्तार कर लिया है। घटना जिस जगह‎ हुई, वहां लगे CCTV कैमरे में ‎पूरा मामला रिकॉर्ड हो गया। इसमें ‎दिखाई दे रहा है कि एक व्यक्ति ‎दुकान के आगे बैठा हुआ है। इतने में कुत्ते के दो बच्चे वहां आते हैं। ‎उनमें से एक उस शख्स के पास‎ पहुंच जाता है। अचानक वह शख्स उस बच्चे को‎ उठाकर पूरी ताकत से जमीन पर दे ‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎मारता है। यही नहीं, वह शख्स उस बच्चे को पैरों से‎ कुचल भी देता है। लोगों का कहना है कि ‎ऐसे व्यक्ति को इस तरह खुला‎ रखना और ज्यादा खतरनाक है।

- Advertisement -
error: Content is protected !!