Bhopal News: 12वीं की पूरक परीक्षा में 70 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण

Rashtrabaan
Highlights
  • माध्यमिक शिक्षा मंडल ने जारी किया परिणाम

भोपाल, राष्ट्रबाण। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने हायर सेकेंडरी यानि 12वीं का पूरक परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। बताया जा रहा है कि 1 लाख 20 हजार 781 विद्यार्थियों में से 70.46 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं। बता दें कि जुलाई में हुई पूरक परीक्षा में 1 लाख 20 हजार 781 विद्यार्थी शामिल हुए थे। जिसमें 70.46 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं। 25 हजार 266 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में, 55 हजार 867 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी में और 3838 बच्चे तृतीय श्रेणी में पास हुए हैं। 35 हजार 610 विद्यार्थी फिर अनुत्तीर्ण हो गए हैं। अच्छी बात तो यह है कि ये अनुत्तीर्ण विद्यार्थी राज्य सरकार द्वारा संचालित ‘रुक जाना नहीं योजना का लाभ ले सकते हैं।

- Advertisement -

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!